सीएए के खिलाफ कई स्टेशनों पर हंगामा, लगायी आग

आंदोलनकारियों ने टिकट काउंटर से लूट लिये 36 हजार रुपये पानागढ़ : नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ वीरभूम जिले के साईंथिया थाना के बतासपुर व लोहापुर रेलवे स्टेशन पर अवरोध किया गया. साथ ही कई जगह पथावरोध किया गया. बतासपुर रेलवे लाइन तथा सड़क पर आग लगाकर विरोध जताया गया. इस घटना के कारण उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2019 2:19 AM

आंदोलनकारियों ने टिकट काउंटर से लूट लिये 36 हजार रुपये

पानागढ़ : नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ वीरभूम जिले के साईंथिया थाना के बतासपुर व लोहापुर रेलवे स्टेशन पर अवरोध किया गया. साथ ही कई जगह पथावरोध किया गया.
बतासपुर रेलवे लाइन तथा सड़क पर आग लगाकर विरोध जताया गया. इस घटना के कारण उक्त इलाके में उत्तेजना व तनाव की स्थिति कायम हो गई. बतासपुर रेलवे स्टेशन पर आंदोलनकारियों ने तोड़फोड़ भी की. इस वजह से ट्रेनों के आवागमन तथा सड़क मार्ग से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. रविवार देर शाम में घटी इस घटना के बाद से उक्त इलाके में उत्तेजना फैल गई.
आंदोलनकारी बतासपुर बस स्टैंड से जुलूस निकालकर रेलवे स्टेशन पहुंचे. वहीं एक और आंदोलनकारी दल साईंथिया बोलपुर सड़क मार्ग अवरोध कर सड़क व रेल लाइन पर आग लगाकर विरोध प्रदर्शन जताया. बतासपुर में आंदोलनकारियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए साईंथिया रेलवे स्टेशन पर मां तारा तथा बामदेव एक्सप्रेस को रोक देना पड़ा. वहीं दो अन्य मालगाड़ी भी इस दौरान रुकी रही. राज्य के 6 जिलों में बढ़ रही इस हिंसक घटनाओं को देखते हुए इंटरनेट सेवा को बंद किया गया है.
एनआरसी तथा नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हिंसक वारदात की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. वीरभूम में भी इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है. मौके वारदात पर पहुंची पुलिस ने परिस्थिति को नियंत्रित किया. नलहाटी लोहापुर रेलवे स्टेशन पर आंदोलनकारियों ने पहुंचकर तोड़फोड़ चलाया.
रेलवे लाइन अवरोध किया व लूटपाट भी मचायी. रेलवे टिकट काउंटर से 3 दिनों का जमा 36000 रुपये लूट लिए. रेलवे स्टेशन पर आग लगा दिया गया. रेल लाइन पर भी तोड़फोड़ की गयी. कांटाबेड़िया स्थित 60 नम्बर राज्य सड़क अवरोध कर सड़क के मध्य टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया.

Next Article

Exit mobile version