एएसआइ गोलीकांड में आरोपियों की 12 दिन की पुलिस रिमांड में हथियार बरामद

पाइपगन की बरामदगी नहीं हुई, पाइपगन से चली गोली से घायल हुए थे एएसआइ विक्की की टीआइ पैरेड की प्रक्रिया पूरी हुई, आज की जायेगी रिमांड की मांग रिमांड के दौरान विक्की की निशानदेही पर बरामद हो सकता है पाइपगन आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत एएसआई गोलीकांड के दो मुख्य आरोपी जमशेदपुर के गोलमुड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2019 2:28 AM

पाइपगन की बरामदगी नहीं हुई, पाइपगन से चली गोली से घायल हुए थे एएसआइ

विक्की की टीआइ पैरेड की प्रक्रिया पूरी हुई, आज की जायेगी रिमांड की मांग
रिमांड के दौरान विक्की की निशानदेही पर बरामद हो सकता है पाइपगन
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत एएसआई गोलीकांड के दो मुख्य आरोपी जमशेदपुर के गोलमुड़ी थाना अंतर्गत नंदा बस्ती इलाके के निवासी देवेंद्र सिंह उर्फ आईलव और रामाधीन बागान निवासी सौरव चौधरी ऊर्फ पूरण की 12 दिनों की पुलिस रिमांड अवधि समाप्त होने पर उन्हें मंगलवार को अदालत में पेश किया गया.
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) संदीप चक्रवर्ती ने आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया. रिमांड के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर एक नाइन एमएम का विदेशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक स्प्रे की बोतल बरामद हुआ.
पुलिस ने स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों का वीडियो फुटेज पेनड्राइव में करके अदालत में जमा किया. कांड को अंजाम देने के बाद आरोपी हथियार को आसनसोल स्टेशन के पास फेंककर भाग गए थे. जिसे उनकी निशानदेही पर बरामद किया गया. हालांकि पाइपगन की बरामदगी अभी तक नहीं हुई है.
पाइपगन से चली गोली से सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) संदीप पाल घायल हुए थे. कल उन्हें अस्पताल से छुट्टी हो गयी. कांड के तीसरे आरोपी फैजुल होदा ऊर्फ विक्की का आसनसोल संशोधनागार में कांड के तीन गवाह व प्रत्यक्षदर्शियों को लेकर टीआई पैरेड की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी.
सभी ने विक्की को पहचान लिया.
सनद रहे कि दो दिसम्बर भोर साढ़े चार बजे ऊक्त तीन आरोपियों ने गोलीकांड को अंजाम दिया था. कांड के 18 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपियों को हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट के जागाचा थाना क्षेत्र के सांतरागाछी रेलवे स्टेशन के निकट गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से 7.62 एमएम के दो और 7.88 एमएम का एक खाली कारतूस और एक जिंदा कारतूस, एक माइक्रोमैक्स और एक वीवो का मोबाइल फोन, नाइलन के एक काले बैग में दो जोड़ी चप्पल, चांडिल्य से आसनसोल की दो रेलवे टिकट बरामद किया. कांड में लिप्त तीसरा आरोपी फैजुल होदा फरार हो गया था. जिसे शनिवार को छपरा (बिहार) में उसके आवास करीमचक गांव से गिरफ्तार किया.
आसनसोल साऊथ थाना के प्रभारी सुदीप्त प्रामाणिक की शिकायत पर कांड संख्या 439/19 में आईपीसी की धारा 323/325/336/ 307/186/553/333/34 और 25 (1बी) 27 आर्म्स एक्ट दर्ज हुआ. देवेंद्र और सौरव की टीआई पैरेड की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 12 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया. रिमांड के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर सौरव का विदेशी नाइन एमएम पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ. कांड में उपयोग किया गया पाइपगन अभी बरामद नहीं हुआ.
जांच अधिकारी अवर निरीक्षक मदन मोहन दत्ता आज विक्की की रिमांड पर लेने के लिए अदालत में प्रोडक्शन वारंट की अपील करेंगे. आरोपी के अदालत में हाजिर होने पर उसकी रिमांड की मांग करेंगे. पुलिस को उम्मीद है कि रिमांड अवधि में विक्की से पाइपगन की जानकारी हासिल हो जाएगी. गोलीकांड को ऊक्त तीन आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया था.
क्या है घटना?
सोमवार भोर साढ़े चार बजे आसनसोल स्टेशन रोड पर 13 नम्बर मोड़ चैराहा पर उक्त तीन आरोपियों को आसनसोल साऊथ थाना पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने पकड़ कर पूछताछ करने के बाद संदेह के आधार पर इन्हें पुलिस गाड़ी में डाल कर थाना ले जाने लगी.
इसी दौरान आरोपियों ने स्प्रे का छिड़काव किया और पिस्टल निकाल कर गाड़ी में बैठे सिविक वोलेंटियर (सीवी) दुर्गाक्षेत्र पाल की कनपट्टी पर सटा दी. श्री पाल ने अपना हाथ झटका ऐसे में गोली चल गई और यह गोली गाड़ी चालक अविजीत सामंत की गर्दन को छूती हुई निकल गयी.
इतने में दूसरे आरोपी ने पिस्टल निकाल कर गोली चलाई और यह गोली सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) संदीप पाल के पीठ की दाहिनी ओर लगी. पुलिस कुछ हरकत कर पाती इससे पूर्व आरोपी गाड़ी से निकल कर फरार हो गए. रिमांड में पूछताछ के दौरान देवेन्द्र और सौरव ने स्वीकार किया कि उन दोनों ने ही गोली चलाई थी. पाइपगन से चली गोली एएसआई श्री पाल को लगी थी.

Next Article

Exit mobile version