चौथा राज्य स्तरीय सम्मेलन का शुभारंभ, शिक्षा पर हुई चर्चा व्यवस्था
दुर्गापुर : बंगीय नव उन्मेष प्राथमिक शिक्षक संघ का चौथा राज्य स्तरीय सम्मेलन का शुभारंभ शनिवार को शहर के जीएमपीएस स्कूल परिसर मे हुआ. इस मौके पर संसदीय एचआरडी स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य सांसद जगन्नाथ सरकार, एबीआरएसएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सिंघल, सचिव महेंद्र कपूर,बीएनयूपीएसएस के राज्य सचिव कानू प्रिय दास सहित काफी संख्या […]
दुर्गापुर : बंगीय नव उन्मेष प्राथमिक शिक्षक संघ का चौथा राज्य स्तरीय सम्मेलन का शुभारंभ शनिवार को शहर के जीएमपीएस स्कूल परिसर मे हुआ.
इस मौके पर संसदीय एचआरडी स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य सांसद जगन्नाथ सरकार, एबीआरएसएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सिंघल, सचिव महेंद्र कपूर,बीएनयूपीएसएस के राज्य सचिव कानू प्रिय दास सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
दो दिवसीय इस सम्मेलन के पहले दिन देश व प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. मौके पर जगदीश प्रसाद सिंघल ने राज्य में शिक्षा व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बंगाल में सरकार की प्राथमिकता शिक्षा नहीं है.
शिक्षा को लेकर राज्य सरकार का रवैया उदासीन दिख रहा है. एक और जहां सारे देश में सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा की गई है. वहीं राज्य में अभी पांचवां वेतन आयोग ही लागू हो पाया है. इस मौके पर बीएनयूपीएसएस के राज्य सचिव कानू प्रिय दास द्वारा एक देश एक वेतन, अनैतिक तबादले तथा भत्ते में कमी सहित विभिन्न मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया गया.