एनआरसी के डर ने ले ली दो की जान

बर्दवान-पानागढ़ : केंद्र सरकार द्वारा देश भर में एनआरसी लागू किये जाने की घोषणा से देश भर में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इसी बीच राज्य के पूर्व बर्दवान जिले में एनआरसी के डर से दो लोगों की मौत होने की खबर है. मृतकों के परिजनों ने दावा किया कि एनआरसी को लेकर दोनों ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2019 1:31 AM

बर्दवान-पानागढ़ : केंद्र सरकार द्वारा देश भर में एनआरसी लागू किये जाने की घोषणा से देश भर में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इसी बीच राज्य के पूर्व बर्दवान जिले में एनआरसी के डर से दो लोगों की मौत होने की खबर है. मृतकों के परिजनों ने दावा किया कि एनआरसी को लेकर दोनों ही काफी चिंतित थे.

मृतक के नाम कटवा थाना के नतून ग्राम पुर्तपाड़ा निवासी अब्दुल सत्तार (63) तथा नतून ग्राम के ही पश्चिम पाड़ा निवासी कासेम अली (62) बताया गया है. परिवार का कहना है कि एनआरसी की चिंता के कारण दोनों को हार्ट अटैक होने से मौत हो गयी. मृतक अब्दुल के पुत्र अहीरूद्दीन शेख का कहना है कि उनके पिता एनआरसी के लागू होने के बाद काफी चिंतित थे.
उनके अन्य भाई राज्य के बाहर ही काम करते है. ऐसे में उनलोगों की चिंता पिता को सताने लगी. वे मानसिक रूप से काफी परेशान थे. कल देर शाम उनकी मौत हो गयी. कासिम के बड़े भाई शमशाद शेख का भी यही कहना है कि एनआरसी के आतंक के कारण ही उनके बड़े भाई की मौत हुई है.
दस्तावेजों में अलग-अलग नाम होने के कारण वे काफी चिंतित थे. अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गयी. घटना को लेकर कटवा दो ब्लॉक विकास अधिकारी शमीक पानीग्रही ने बताया कि परिवार सूत्रों से पता चला है कि उक्त दोनों ग्रामीणों की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है.
परिवार के लोगों का आरोप है कि एनआरसी के आतंक से ही उनकी मौत हुई है. इलाके के अन्य ग्रामीण भी एनआरसी को लेकर आतंकित है. इस घटना को लेकर भाजपा के नेताओं का कहना है कि एनआरसी नहीं बल्कि वृद्धा अवस्था के कारण ही दोनों ग्रामीणों की मौत हुई है.