आसनसोल : नगर निगम के वार्ड संख्या 76 अंतर्गत बीसी कॉलेज मोड़, विधानपल्ली कॉलोनी, ध्रुवडंगाल गांधी कुंआ, सेवा समिति मैदान आदि इलाके में सफाई को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था पर लोंगों में भारी नाराजगी है. इन इलाकों में सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती हैं. स्थानीय लोग वार्ड पार्षद कविता दास के प्रति सफाई के मुद्दे पर भारी नाराज हैं.
Advertisement
वार्ड 76 में कूड़ेदानों की नहीं होती सफाई बन गया आवारा पशुओं का बसेरा
आसनसोल : नगर निगम के वार्ड संख्या 76 अंतर्गत बीसी कॉलेज मोड़, विधानपल्ली कॉलोनी, ध्रुवडंगाल गांधी कुंआ, सेवा समिति मैदान आदि इलाके में सफाई को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था पर लोंगों में भारी नाराजगी है. इन इलाकों में सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती हैं. स्थानीय लोग वार्ड पार्षद कविता दास के प्रति सफाई […]
पार्षद के स्तर से इलाके में सफाई की समस्या का समाधान करने का सही प्रयास नहीं करने से लोग नाराज हैं. निगम द्वारा नियुक्त सफाई कर्मी सही दिशा निर्देश के अभाव में जैसे तैसे सफाई कर चले जाते हैं. जिसके कारण सड़क तथा नालियों में कचड़े का भरमार है. गंदगी के कारण लोगों में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है. वार्ड की कुल 15 हजार की आबादी पर 12 सफाई कर्मी तैनात हैं.
आंखों देखी
वार्ड संख्या 76 के बीसी कॉलेज ओल्डऐज रेस्ट रूम के ठीक सामने सड़क किनारे दो-दो सीमेंट के कूड़ेदान रखे गये हैं. लेकिन कूड़ादान की सफाई न होने से कचड़ा बाहर बिखरा पड़ा है. यह जगह आवारा पशुओं का चारागाह बन गया है.
कई स्थानों में ड्रेन के निकट कचड़ा सड़ रहा है, उठाने वाला कोई नहीं है. वार्ड में सफाई कर्मी नियमित कार्य करते हैं फिर भी ड्रेन की सफाई का कार्य नहीं होता हैं. ध्रुवडंगाल सेवा समिति मैदान स्थित कूड़ेदान में कूड़े का ढ़ेर लगा हुआ है. सफाई के अभाव में कूड़ेदान के किनारे पूरे इलाके में बदबू फैला हुआ है.
क्या कहते हैं स्थानीय लोग
ध्रुवडंगाल निवासी शेरबहादुर यादव ने कहा कि इलाके में सफाई कार्य नियमित ढ़ंग से नहीं होता हैं. पार्षद इलाके की गंदगी के बारे में कोई जानकारी नहीं लेती हैं. नालियों की सफाई का कार्य भी नहीं किया जाता हैं. कीटनाशक दवाईयों तथा स्प्रे का छिड़काव कभी नहीं होता है.
विधानपल्ली निवासी कुमरेश मिश्रा ने बताया कि सफाई को लेकर जागरूकता के अभाव में लोग ड्रेन में गोबर फेंक देते हैं. जिससे ड्रेन जाम हो जाता हैं. वार्ड में सफाई का कार्य सही रूप से नहीं होता है.जिसके कारण गंदगी चारों ओर फैली रहती है.
ध्रुवडंगाल निवासी अजय सिंह ने बताया कि कूड़ेदान तथा सड़को की सफाई का कार्य महीने में एक या दो ही बार होता हैं. सफाई के अभाव में नाली जाम होने से गंदा पानी सड़कों पर बहता है. जिससे भारी परेशानी होती है.
ध्रुवडंगाल सेवा समिति निवासी कामदेव साव ने बताया कि सफाई कर्मी 15 दिनो में एक ही बार आते हैं. इलाके की सही सफाई नहीं करते हैं. कूड़ेदान के स्थान पर एक छोटा सा कचड़ा फेंकने का स्थान बनाया गया हैं. जिसके कारण कचड़ सड़कों पर बिखरा रहता हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement