गोयनका विद्यायतन के तोरण का उद्घाटन

बांकुड़ा : गोयनका विद्यायतन के संस्थापक स्वर्गीय मोहनलाल गोयनका की स्मृति में रविवार को विद्यायतन के तोरण का शुभ उद्घाटन हुआ. विशिष्ट समाजसेवी एवं स्कूल के पूर्व छात्र सत्यनारायण गोयनका ने तोरण का उद्घाटन किया. इस मौके पर मोहनलाल गोयनका के नाती अरुण गोयनका ने वीडियो के माध्यम से संदेश भेजकर कहा कि जिले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2019 3:11 AM

बांकुड़ा : गोयनका विद्यायतन के संस्थापक स्वर्गीय मोहनलाल गोयनका की स्मृति में रविवार को विद्यायतन के तोरण का शुभ उद्घाटन हुआ. विशिष्ट समाजसेवी एवं स्कूल के पूर्व छात्र सत्यनारायण गोयनका ने तोरण का उद्घाटन किया.

इस मौके पर मोहनलाल गोयनका के नाती अरुण गोयनका ने वीडियो के माध्यम से संदेश भेजकर कहा कि जिले के चारों विद्यालयों को वे हमेशा अपना सहयोग देते रहेंगे. बता दें कि बांकुड़ा गोयनका विद्यायतन अपना प्लेटिनम जुबली समारोह मना रहा है. शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित करने से लेकर पूर्व छात्रों को भी सम्मानित किया गया. आज तीसरे दिन कार्यक्रमों के अनुसार विद्यायतन के मुख्य गेट पर तोरण का उद्घाटन किया गया.
साथ ही विभिन्न स्कूली बच्चों को लेकर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. ईश्वर चंद्र विद्यासागर की 200वीं जयंती के उपलक्ष्य में छात्रों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई. विद्यालय के छात्रों द्वारा रवीन्द्रनाथ टैगोर रचित इच्छापूरण नाटक का मंचन किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. यहां बोलनेवाली कठपुतली तथा जादू प्रदर्शनी आकर्षण के केंद्र में रही. संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी लोगों का मन मोहा.

Next Article

Exit mobile version