एनआरसी और सीएए को लेकर धर्मीय विभाजन से देश में संकट: करात
आसनसोल : माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य प्रकाश करात ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार धर्म के नाम पर देश के नागरिकों में विभाजन पैदा करने का कार्य कर रही है. एनआरसी और सीएए के कारण धर्मीय स्तर पर विभाजन से देश में भयंकर स्थिति उत्पन्न हो गयी है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी […]

आसनसोल : माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य प्रकाश करात ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार धर्म के नाम पर देश के नागरिकों में विभाजन पैदा करने का कार्य कर रही है. एनआरसी और सीएए के कारण धर्मीय स्तर पर विभाजन से देश में भयंकर स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
रविवार को रविन्द्र भवन में माकपा जिला कमेटी द्वारा कॉमरेड अनुमप सेन की पुण्यतिथि पर आयोजित स्मरण सभा को संबोधित करते हुए श्री करात ने यह बातें कहीं. माकपा केंद्रीय कमेटी के सदस्य मदन घोष, आभाष रायचौधरी, जिला कमेटी के सचिव सह राज्य कमेटी के सदस्य गौरांग चटर्जी, पूर्व बर्दवान जिला कमेटी के सचिव सह राज्य कमेटी के सदस्य अचिंत मल्लिक, कॉमरेड सेन की पत्नी चंद्रावली सेन आदि उपस्थित थे. सभा की अध्यक्षता पूर्व सांसद सह राज्य कमेटी के सदस्य बंशगोपाल चौधरी ने किया.
श्री करात ने कहा कि केंद्र सरकार कॉरपोरेट हाऊस को बढ़ावा देने के लिए हर क्षेत्र में उन्हें छूट दे रही है. सरकारी प्रतिष्ठानों को लगातार रुग्ण और बंद किया जा रहा है. बेरोजगारी, मंहगाई जैसे गंभीर मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए देशभक्ति और धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है. सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आठ जनवरी को हड़ताल का ऐलान किया गया है. इस हड़ताल को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की.