रेलवे साइडिंग से लिफ्टर हटाने की मांग
चिनाकुड़ी : चिनाकुड़ी स्थित राधानगर रेलवे साइडिंग से लिफ्टर को हटाने की मांग को लेकर साइडिंग में काम कर रहे मजदूरों ने एक विशाल रैली निकाली. रैली के माध्यम से दलाली कर रहे लिफ्टरों को हटाने की मांग की है. मालूम हो कि राधानगर रेलवे साइडिंग से डम्फर द्वारा कोयले की ट्रांसपोर्टिंग दुमदुमी पॉवर प्लांट […]
चिनाकुड़ी : चिनाकुड़ी स्थित राधानगर रेलवे साइडिंग से लिफ्टर को हटाने की मांग को लेकर साइडिंग में काम कर रहे मजदूरों ने एक विशाल रैली निकाली. रैली के माध्यम से दलाली कर रहे लिफ्टरों को हटाने की मांग की है. मालूम हो कि राधानगर रेलवे साइडिंग से डम्फर द्वारा कोयले की ट्रांसपोर्टिंग दुमदुमी पॉवर प्लांट में की जाती है. इसके लिए कंपनी ने अपनी सुविधा के लिए 19 लोगों को लिफ्टर के रूप में रखा है. इधर मजदूरों का कहना है कि काम मजदूर कर रहा है, उन्हें उचित मजदूरी नहीं दी जाती.
सरकार ने जो मजदूरी घोषित की है, वह भी नहीं दी जाती है. माणिक बाउरी का कहना है कि यहां पर दलाली के रूप में लगभग तीन लाख रुपये लिफ्टरों के बीच महीने में बांटा जाता है. मजदूर इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. मजदूरों का कहना है कि लिफ्टर को हटाया जाए और लिफ्टर के बीच जो पैसा बांटा जाता है, वह पैसा मजदूरों के बीच बांट दिया जाए.
अगर ऐसा नहीं किया गया तो एक भी मजदूर काम नही करेंगे और ना ही ट्रांसपोर्ट चलने देंगे. उन्होंने कहा कि इस साइडिंग में कई नेता हैं, जिनका कमीशन बंधा हुआ है. सरकार द्वारा तय की गयी मजदूरी उन्हें दी जाये.