डीएवी पब्लिक स्कूल का सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव संपन्न

नितुरिया : सांतुड़ी ब्लॉक के मधुकुण्डा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल डीसीडब्ल्यू एसीसी का रंगारंग सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव का आयोजन बुधवार को विद्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित एसीसी के डायरेक्टर प्लांट तथा चेयरमैन ऑफ स्कूल राजकुमार मल्होत्रा, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय चक्रवर्ती सहित अन्य द्वारा दीप प्रज्जवलन कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2019 5:32 AM

नितुरिया : सांतुड़ी ब्लॉक के मधुकुण्डा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल डीसीडब्ल्यू एसीसी का रंगारंग सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव का आयोजन बुधवार को विद्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित एसीसी के डायरेक्टर प्लांट तथा चेयरमैन ऑफ स्कूल राजकुमार मल्होत्रा, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय चक्रवर्ती सहित अन्य द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया. मौके पर रघुनाथपुर के एसडीपीओ दुर्वार बनर्जी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे.

इनके अलावा अन्य डीएवी पब्लिक स्कूल्स के प्राचार्य तथा प्रधानाचार्य में से डीएवी पब्लिक स्कूल, आसनसोल की प्राचार्या कल्याणी नायक, डीएवी पाण्डेश्वर के प्राचार्य डी. आर मोहंती, डीएवी स्कूल पुरुलिया के प्राचार्य जयंत विश्वास तथा डीएवी पब्लिक स्कूल के एसटीपी आसनसोल के प्रधानाचार्य अमित कुमार दास के साथ सांतुड़ी थाना प्रभारी पलाश बारीक, डॉ. जितेंद्र गाँधी, (एसीसी), शुची शर्मा (एसीसी), शिवायन चक्रवर्ती, संगीता दत्ता (विधायक की पत्नी) सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों द्वारा पेश किये गये कार्यक्रमों की सराहना की और उन्हें जीवन में आगे बढ़ते रहने की सलाह दी. विद्यार्थियों में ज्ञान तथा ऊर्ज़ा का प्रवाह के लिए विद्यालय के सभी गुरुजनों को बधाई दी.
अपने सम्बोधन में कार्यक्रम के विशेष अतिथि ने विद्यार्थियों के जीवन निर्माण में विद्यालय की अहम भूमिका बताई और विद्यार्थियों के उम्दा प्रदर्शन के लिए प्रशंसा की और उन्हें आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी.
जबकि विद्यालय के प्रधानाध्यपक अजय चक्रवर्ती ने अपने भाषण में सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय के सभी कार्यों की तरह बच्चों में संस्कृति की जानकारी, संस्कार के प्रति सजगता को बढ़ाने के लिए इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.
मानसिक रूप से सशक्त तथा एक ज़िम्मेदार सामाजिक सशक्त नागरिक बनाने में विद्यालय के इन कार्यक्रमों की अहम भूमिका होती है.विद्यालय के द्वारा इन कार्यक्रमों का आयोजन कर हम अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हैं. विद्यालय के अन्य उपलब्धियों जिसमें विद्यालय के विद्यार्थी का खेलकूद प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर शामिल होने की बात बताई. समय पर विद्यार्थी को ज़रूरत के अनुसार बढ़ावा देकर उनके व्यक्तित्व को निखारने में अपनी भूमिका का उल्लेख किया.
मौके पर प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम में कक्षा एलकेजी से कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों ने आकर्षक प्रदर्शन द्वारा सभी को लुभाया. इसके पश्चात कक्षा तीसरी से कक्षा पाँचवीं के विद्यार्थियों के द्वारा ‘जो भेजी थी दुआ’ गाने पर उम्दा प्रदर्शन किया जिसमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसी ज्वलंत समस्या को प्रदर्शित किया जो सराहनीय था.
कक्षा छठवीं, सातवीं, आठवीं तथा नवम के छात्रों के द्वारा अन्य कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. रंगारंग कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डायरेक्टर प्लांट राजकुमार मल्होत्रा तथा विशेष अतिथि के रूप में रघुनाथपुर के एसडीपीओ को विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने शॉल तथा स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया.
कार्यक्रम के दौरान शत-प्रतिशत कक्षा में उपस्थिति के लिए, कम छुट्टी लेने वाले शिक्षक तथा वैदिक चेतना शिविर में ॐ उच्चारण में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली विद्यार्थी को पुरस्कृत कर उसका उत्साहवर्धन किया गया. कक्षा दसवीं के छात्र के द्वारा भी उम्दा प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया. हिंदी नाटक के द्वारा समाज की बड़ी समस्या दहेज़ प्रथा को बखूबी प्रदर्शित कर दर्शकों को जागरूक करने की कोशिश की गई.
इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए पारंम्परिक शांतिपाठ के द्वारा हुआ.

Next Article

Exit mobile version