सेफ ड्राइव, सेव लाइफ के व्यापक प्रचार से दुर्घटनाओं में आयी कमी
जिले में पांच वर्षों में सड़क दुर्घटना में 1296 लोगों ने गंवायी जान पांच वर्ष में कुल 2049 दुर्घटनाओं में 1617 लोग हो चुके हैं घायल वर्ष 2018 के मुकाबले इस वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में आयी कमी, प्रतिवर्ष 20 प्रतिशत वाहनों की संख्या में वृद्धि शिवशंकर ठाकुर, आसनसोल : 306 सड़क दुर्घटनाओं को लेकर राज्य […]
- जिले में पांच वर्षों में सड़क दुर्घटना में 1296 लोगों ने गंवायी जान
- पांच वर्ष में कुल 2049 दुर्घटनाओं में 1617 लोग हो चुके हैं घायल
- वर्ष 2018 के मुकाबले इस वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में आयी कमी, प्रतिवर्ष 20 प्रतिशत वाहनों की संख्या में वृद्धि
शिवशंकर ठाकुर, आसनसोल : 306 सड़क दुर्घटनाओं को लेकर राज्य सरकार द्वारा लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से तीन वर्ष पूर्व आरम्भ की गई, सेफ ड्राइव, सेव लाइफ परियोजना के व्यापक प्रचार से इस वर्ष जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयी है. पिछले वर्ष 30 नवम्बर माह तक जिले में कुल 422 सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं.
इस वर्ष नवम्बर माह के अंत तक कुल 389 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. पुलिस आयुक्त देवेंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि जिले में प्रतिवर्ष 20 प्रतिशत वाहनों में बढ़ोतरी हो रही है.
इस आधार पर पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सड़क दुर्घटना में भारी कमी आयी है. पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा ट्रैफिक के नियमों को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार कार्यक्रम किया जा रहा है. लोगों के इस मुद्दे पर जागरूक होने से यह आंकड़ा शून्य पर आ जाएगा और किसी को सड़क दुर्घटना का शिकार नहीं होना पड़ेगा.
सनद रहे कि एक जनवरी 2015 से 30 नवम्बर 2019 तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हुई 2049 सड़क दुर्घटनाओं में कुल 1296 लोगों की मौत हुई और 1617 लोग घायल हुए. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से कमिश्नरेट पुलिस अपने हर थाना क्षेत्र इलाके में ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के लिए लगातार कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है.
जिसमें गांधीगिरी से लेकर जुर्माना तक शामिल है. थाना प्रभारी सड़क पर खड़े होकर ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों को गुलाब देकर उसे नियम नहीं तोड़ने की नसीहत देते हैं, तो कभी चालान काटकर नियम का कड़ाई से पालन करने का संदेश देते हैं.
स्कूली छात्रों को लेकर जगह-जगह रैलियों का आयोजन, तो कभी सेमिनार का आयोजन कर ट्रैफिक नियमों को पालन करने के लिए लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है. पुलिस और प्रशासन का यह प्रयास जिले में काफी हद तक सफल हो रहा है. जिससे सड़क दुघर्टनाओं में इस वर्ष कमी आयी है.
क्या कहते हैं आंकड़े?
वर्ष 2015 में एक जनवरी से 31दिसम्बर तक कुल 356 सड़क दुर्घटनाओं में 206 लोगों की मौत और 228 लोग घायल हुए. वर्ष 2016 में हुई कुल 418 दुर्घटनाओं में 242 लोगों की मौत और 256 घायल हुए. वर्ष 2017 में कुल 425 सड़क दुर्घटनाओं में 271 लोग मरे और 406 घायल हुए. वर्ष 2018 में कुल 461 दुर्घटनाओं में 295 लोग मारे गए और 401 लोग घायल हुए. वर्ष 2019 में 30 नवम्बर तक जिले में कुल 389 दुर्घटनाओं में 282 लोग मारे गए और 326 लोग घायल हो चुके हैं.
जिले में प्रतिवर्ष 20 प्रतिशत वाहनों में बढ़ोतरी
क्षेत्रीय परिवहन विभाग के अनुसार जिले में प्रतिवर्ष औसत 20 प्रतिशत वाहनों में बढ़ोतरी होती है. सड़क वही रहती है. कुछ इलाकों में सड़कों को बेहतर किया जाता है. गाड़ियों की बढ़ती संख्या के कारण दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी की संभावना बढ़ जाती है. सेफ ड्राइव, सेव लाइफ के व्यापक प्रचार और ड्राइविंग लाइसेंस वितरण में नियमों का कड़ाई से पालन होने के कारण जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयी है.
सिक्स लेन बनने से दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी की आशंका जतायी गयी
जिले में झारखंड सीमा के पास डूबूडी चेकपोस्ट से दुर्गापुर तक एनएच दो का सिक्स लेन किया गया है. हालांकि यह कार्य अभी कुछ जगहों पर पूरा नहीं हुआ. देश के जिस शहर में भी सिक्स लेन सड़क बना, आरम्भ में वहां सड़क दुर्घटनाओं में भारी बढ़ोतरी हुई.
सिक्स लेन पर लालबत्ती न होने के कारण स्थानीय लोगों के लिए यह एकदम नया अनुभव होता है. वाहन चालक ट्रैफिक नियम को सही तरीके से नहीं समझ पाते और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. इसे लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा लोगों में लगातार जागरूकता फैलाने के कारण सिक्स लेन के कारण दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी नहीं हुई.
मुख्यमंत्री के संदेश को लेकर जिले में चल रहा प्रचार अभियान
पुलिस कमिश्नरेट को राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ट्रैफिक) कार्यालय कोलकाता से सेफ ड्राइव, सेव लाइफ के प्रचार के लिए डिजिटल स्क्रीन लगा हुआ एक प्रचार वाहन मिला है.
सभी थाना क्षेत्र के ट्रैफिक अधिकारी इस वाहन को लेकर अपने-अपने इलाके में जाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं. वाहन में लगे डिजिटल स्क्रीन में मुख्यमंत्री का संदेश लोगों को दिखाया और सुनाया जा रहा है.
जिसमें मुख्यमंत्री जनता से अपील कर रही हैं कि हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चलाएं, नशा करके वाहन न चलाएं, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का उपयोग करें, ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं, वाहन की गति को नियंत्रण में रखें, आपका जीवन अमूल्य है आदि संदेश लोगों को दे रही हैं.