22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआरसी व सीएए के विरोध में तृणमूल ने निकाला विरोध रैली

दार्जिलिंग : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस की ओर से एनआरसी और सीएए के खिलाफ शहर में शनिवार को विरोध रैली निकाली गयी. शहर के रेलवे स्टेशन से शुरू हुए विरोध रैली लाडेनला रोड होते हुए चौरस्ता पहुंचा, जहां से चौक बाजार आकर जनसभा में तब्दील हो गया. जनसभा से […]

दार्जिलिंग : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस की ओर से एनआरसी और सीएए के खिलाफ शहर में शनिवार को विरोध रैली निकाली गयी. शहर के रेलवे स्टेशन से शुरू हुए विरोध रैली लाडेनला रोड होते हुए चौरस्ता पहुंचा, जहां से चौक बाजार आकर जनसभा में तब्दील हो गया.

जनसभा से पहले दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस के दार्जिलिंग चुनाव प्रभारी राजेन मुखिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश को धर्म के आधार पर बांट रही है. लेकिन तृणमूल कांग्रेस ऐसा कभी नहीं होने देगी.
तृणमूल नेता श्री मुखिया ने कहा कि एनआरसी के संदर्भ में पिछले कुछ सप्ताह पहले गृह मंत्री अमित शाह ने 1950 के भारत-नेपाल संधी के कारण गोरखाओं को नहीं डरने की बात कही थी. लेकिन अमित शाह का बयान सच में गोरखाओं में भय पैदा करने वाला है. उन्होंने कहा कि हमलोग 1950 के भारत-नेपाल संधी के बाद भारत में नहीं आये हैं.
जिस समय देश आजाद भी नहीं हुआ था, तभी से हमलोग जमीन के साथ भारत में हैं. देश के स्वाधीनता की लड़ाई में भी गोरखा समुदाय ने अपने प्राणों की आहूति दी है. तृणमूल नेता ने कहा कि दार्जिलिंग के भाजपा विधायक ने एनआरसी से गोरखा पर कोई असर नहीं पड़ने की बात कही है.
लेकिन असम में एनआरसी जारी के बाद करीब एक लाख गोरखा एनआरसी से बाहर हो गये हैं. इस पर भाजपा विधायक को जवाब देना होगा. उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस गांव-बस्तियों से लेकर चाय बागान, सिन्कोना बागान आदि इलाकों में सभा एवं बैठक जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करके लोगों को एनआरसी और सीएए के बारे में समझाने का काम कर रही है.
बातचीत के क्रम में मुखिया ने कहा कि आगामी तीन जनवरी को तृणमूल प्रमुख एवं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में सिलीगुड़ी में एनआरसी और सीएए के विरोध में विराट विरोध रैली का आयोजन किया जा रहा है. उक्त विरोध रैली में दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस के समर्थक काफी संख्या में भाग लेंगे.
दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित विरोध रैली में पश्चिम बंगाल पहाड़िया माइनॉरिटी डेवलपमेंट बोर्ड ने भी हिस्सा लिया. आयोजित रैली का नेतृत्व बोर्ड के चेयरमैन सोलोमन सुब्बा ने किया.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए रेभ फादर सोलोमन सुब्बा ने कहा कि एनआरसी और सीएए देश हित में नहीं है. एनआरसी और सीएए लागू होने से देशा का विभाजन हो जायेगा. फादर श्री सुब्बा ने कहा कि आगामी तीन जनवरी को तृणमूल एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में सिलीगुड़ी में एनआरसी और सीएए के विरोध में विराट रैली होने जा रहा है.
उक्त रैली में पश्चिम बंगाल पहाड़िया माइनॉरिटी बोर्ड और यूसीएमओ भी हिस्सा लेगी. दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस की जनसभा को दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस के दार्जिलिंग चुनाव प्रभारी राजेन मुखिया, हिल तृणमूल प्रवक्ता एनवी खवास आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें