क्षतिग्रस्त वाहन की मरम्मत के लिए मुआवजे की मांग पर भिड़े दो पक्ष

आसनसोल : उषाग्राम में वाहन को पीछे से धक्का मारकर भाग रहे चारपहिया वाहन को पीड़ित युवक के दोस्तों ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बाकीडांगा के निकट पीछा कर पकड़ा. पीड़ित युवक ने बाकीडांगा पहुंच कर भाग रहे वाहन चालक को खरी खोटी सुनाने और वाहन की मरम्मत के लिए 1500 रूपये मुआवजे की मांग पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2019 6:54 AM

आसनसोल : उषाग्राम में वाहन को पीछे से धक्का मारकर भाग रहे चारपहिया वाहन को पीड़ित युवक के दोस्तों ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बाकीडांगा के निकट पीछा कर पकड़ा. पीड़ित युवक ने बाकीडांगा पहुंच कर भाग रहे वाहन चालक को खरी खोटी सुनाने और वाहन की मरम्मत के लिए 1500 रूपये मुआवजे की मांग पर दोनों पक्षों के बीच चल रही नोंकझोंक बड़े विवाद में बदल गया. सूचना पाकर दोनों पक्षों के परिचित और समर्थक घटनास्थल पर पहुंचे और एक दूसरे से उलझ गये.

दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे. भाग रहे वाहन चालक ने पीड़ित युवक पर मारपीट करने और शर्ट फाड़ने का आरोप लगाया. कुछ देर बाद पुलिस पेट्रोलिंग वैन और ट्रॉफिक पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और विवाद के निबटारे के लिए दोनों पक्षों और वाहनों को थाने ले गयी. पुलिस ने कहा कि मामले की शिकायत किये जाने पर जांच कर आरोपी पक्ष के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी.
रेलपार धदका निवासी युवक ने कहा कि उषाग्राम के निकट उसकी कार को एक कार ने पीछे से धक्का मार दिया. जिससे वाहन के पीछे का हिस्सा चिपट गया. रूकने के लिए आवाज देने पर चालक तेजी से वाहन को कल्ला की ओर ले भागा. वाहन में दो वृद्ध, महिलाएं और बच्चे थे.
युवक ने कहा कि उसने अपनी कार से भाग रहे वाहन का पीछा किया और दोस्तों को फोन कर इसकी जानकारी दी. राष्ट्रीय राजमार्ग के बाकीडांगा के निकट उसके दोस्तों ने पीछाकर वाहन को रूकवाया. उसने कहा कि वाहन चालक को फटकार लगाने और क्षतिग्रस्त वाहन की मरम्मत के लिए 1500 रूपये मुआवजे की मांग करने पर वाहन चालक ने उस पर पीटने और बदसलूकी का आरोप लगाया.
वाहन में सवार वृद्ध ने भी उससे बदसलूकी की और खुद को स्थानीय बताते हुए धौंस जमाने की कोशिश की. दूसरे वाहन चालक ने कहा कि आरोपी युवक ने पीछा कर उसके साथ मारपीट की. राहगीरों ने पीड़ित युवक का पक्ष लेते हुए दूसरे चालक को धक्का मारने पर भागने के स्थान पर रूकने, गलती के लिए माफी मांगने और मुआवजा देकर विवाद को निपटाने लेने की सलाह दी.

Next Article

Exit mobile version