भू-धंसान को लेकर सौंपा ज्ञापन

सांकतोड़िया : इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में अधिकाधिक हिंदी पत्राचार किए जाने को लेकर समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम, कार्यशालाएं, प्रशिक्षण शिविर आदि आयोजित किए जाते हैं. इस क्रम में आज इसीएल मुख्यालय के कोल इंडिया प्रशिक्षण एवं प्रबंधन संस्थान में एक पूर्ण दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से कर्मियों को कंप्यूटर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2019 5:47 AM
सांकतोड़िया : इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में अधिकाधिक हिंदी पत्राचार किए जाने को लेकर समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम, कार्यशालाएं, प्रशिक्षण शिविर आदि आयोजित किए जाते हैं. इस क्रम में आज इसीएल मुख्यालय के कोल इंडिया प्रशिक्षण एवं प्रबंधन संस्थान में एक पूर्ण दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से कर्मियों को कंप्यूटर पर हिंदी में कार्य करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य, सीआईटीएमसी, एस. के. सिंह ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया. वहीं, महाप्रबंधक (प्रशासन)/राजभाषा पी. के. पात्र ने इस कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से हिंदी पत्राचार के लिए निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए यह आवाश्यक है कि अधिक से अधिक कर्मी अपना कार्यालयीन कार्य हिंदी में करें जिसके लिए इस तरह के प्रशिक्षण की उपयोगिता एवं प्रासंगिकता है. प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले कर्मियों को कंप्यूटर पर हिंदी में कार्य करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण कंपनी के राजभाषा प्रभारी जीतन कुमार वर्मा द्वारा दिया गया.

Next Article

Exit mobile version