डीआरएम ने किया स्टेशनों का निरीक्षण

आसनसोल : सुमि‍त सरकार/मंडल रेल प्रबंधक/पूर्व रेलवे/आसनसोल ने आज आसनसोल मंडल के अंडाल- सांईंथि‍या सेक्‍शन के सभी महत्‍वपूर्ण स्‍टेशनों का नि‍रीक्षण कि‍या. अपने इस दौरे के क्रम में श्री सरकार ने ट्रैक की स्‍थि‍ति‍ और सि‍ग्नल अनुरक्षण कार्यों की जाँच-पड़ताल के लि‍ए अंडाल से सि‍उड़ी सेक्‍शन का फुट-प्‍लेट नि‍रीक्षण कि‍या. मंडल रेल प्रबंधक ने 54/25-27 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2019 5:48 AM

आसनसोल : सुमि‍त सरकार/मंडल रेल प्रबंधक/पूर्व रेलवे/आसनसोल ने आज आसनसोल मंडल के अंडाल- सांईंथि‍या सेक्‍शन के सभी महत्‍वपूर्ण स्‍टेशनों का नि‍रीक्षण कि‍या. अपने इस दौरे के क्रम में श्री सरकार ने ट्रैक की स्‍थि‍ति‍ और सि‍ग्नल अनुरक्षण कार्यों की जाँच-पड़ताल के लि‍ए अंडाल से सि‍उड़ी सेक्‍शन का फुट-प्‍लेट नि‍रीक्षण कि‍या.

मंडल रेल प्रबंधक ने 54/25-27 कि‍मी पर सि‍उड़ी यार्ड में अवस्‍थि‍त समपार फाटक संख्‍या 22 बीटी और सि‍उड़ी स्‍टेशन पर यात्री-सुख सुवि‍धा मदों के अलावा पैनल केबि‍न, डाउन लाइन से लूप लाइन की ओर प्‍वाईंट संख्‍या 58 का भी नि‍रीक्षण कि‍या. वे रेलवे कॉलोनि‍यों में भी गये और वहां रहनेवाले नि‍वासि‍यों से बात-चीत की एवं संबंधि‍त पदा‍धि‍कारि‍यों को निर्देश दिया. श्री सरकार/मंरेप्र ने चि‍नपाई स्‍टेशन और रेलवे कॉलोनि‍यों का नि‍रीक्षण कि‍या और चि‍नपाई एवं सि‍उड़ी के बीच 48/22- 48/18 कि‍मी. पर स्‍थि‍त बड़े ब्रि‍ज़ सं. 94 का नि‍रीक्षण कि‍या.
सुमि‍त सरकार /मंडल रेल प्रबंधक ने पांडवेश्‍वर स्‍टेशन, 20/04-02 कि‍मी के प्‍वाईंट सं 75 बी, 20/02-19/42 कि‍मी. पर स्थि‍त समपार फाटक संख्‍या 9/स्‍पेशल/टी का नि‍रीक्षण कि‍या और पांडवेश्वर स्‍टेशन के टीआरडी डि‍पो का भी दौरा कि‍या एवं श्री सरकार ने ट्रेनों के सुरक्षि‍त परि‍चालन सुनि‍श्‍चि‍त करने तथा यात्री-सुवि‍धाओं को बेहतर बनाने, ट्रेनों की समुचि‍त उद्घोषणा, उपलब्‍ध पूछताछ कार्यालय के लि‍ए कार्मिकों की व्‍यवस्‍था, स्‍टेशनों की साफ-सफाई, ट्रेनों के समयबद्ध परि‍चालन एवं संरक्षा और परि‍चालनि‍क सुवि‍धा सुनि‍श्‍चि‍त कराने के लि‍ए संबंधि‍त शाखा अधि‍कारि‍यों को नि‍र्देश दि‍ये.
इसके पहले मंडल रेल प्रबंधक ने आसनसोल से अंडाल सेक्‍शन का ‘वि‍न्‍डो ट्रेलिंग’ का नि‍रीक्षण कि‍या. श्री कौशलेंद्र कुमार/वरि‍.मंडल इंजीनि‍यर/समन्‍वय, एस.चक्रवर्ती/ वरि‍ष्‍ठ मंडल परि‍चालन प्रबंधक, सी.एम.मि‍श्रा/वरि‍.मंडल सुरक्षा आयुक्‍त, ए.के.पाल्‍डि‍या/
वरि‍.मंडल सि‍ग्नल व दूरसंचार इंजीनि‍यर, चि‍त्तरंजन झा/वरि‍.मंडल वाणि‍ज्‍य प्रबंधक, नीलकंठ बोस /वरि‍.मंडल संरक्षा अधि‍कारी, ए.कुमार/वरि‍.मंडल वि‍द्युत इंजीनि‍यर/सामान्‍य, सुमि‍त कयाल/वरि‍.मंडल वि‍द्युत इंजीनि‍यर/ओपी, एस.वि‍श्‍वजीत/ वरि‍ष्‍ठ मंडल यांत्रि‍क इंजीनि‍यर, एस.के.बसु/मंडल कार्मिक अधि‍कारी-II और अन्‍य अधि‍कारि‍यों एवं वरि‍ष्‍ठ पर्यवेक्षक, मंडल रेल प्रबंधक के इस नि‍रीक्षण के दौरान उनके साथ थे.

Next Article

Exit mobile version