90 नाती-पोतों ने 120 साल की दादी की शवयात्रा में फोड़े पटाखे

पानागढ़ : शवयात्रा वह भी माइक बजाकर, पटाखे फोड़कर व गाजे बाजे के साथ देख कर राहगीर से लेकर दुकानदार सभी हैरान हो गए. आखिर क्यों न हो. 120 वर्षीय किसी की दादी तो किसी की नानी के 90 नाती व पोतों व नातनियों ने धूमधाम के साथ शवयात्रा निकाली. गाजे-बाजे के साथ पटाखा फोड़ते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2020 5:25 AM

पानागढ़ : शवयात्रा वह भी माइक बजाकर, पटाखे फोड़कर व गाजे बाजे के साथ देख कर राहगीर से लेकर दुकानदार सभी हैरान हो गए. आखिर क्यों न हो. 120 वर्षीय किसी की दादी तो किसी की नानी के 90 नाती व पोतों व नातनियों ने धूमधाम के साथ शवयात्रा निकाली. गाजे-बाजे के साथ पटाखा फोड़ते हुए ये लोग श्मशान घाट पहुंचे. यह घटना वीरभूम जिले के दुबराजपुर नगरपालिका के 16 नम्बर वार्ड की है.

मंगलवार को झरूबाला दास, जिनकी उम्र 120 वर्ष बतायी गयी है. ऐसा उनके परिवार के लोगों ने किया है. आज उनका निधन हो गया. परिवार के लोगों का कहना है कि 120 वर्ष की उम्र में उनकी दादी का निधन हुआ है. यह गम का नहीं बल्कि खुशी का समय है. इसीलिए गाजे-बाजे, खोल करताल के साथ ही माइक बजाकर तथा पटाखा फोड़कर वे शवयात्रा को उत्सव की तरह मना रहे हैं.
शव यात्रा के दौरान परिवार के लोग नाचते झूमते भी देखे गये. परिवार के लोगों ने बताया कि मंगलवार प्रातः ही दादी का निधन हुआ. परिवार के 90 नाती-पोते व नातनियों तथा उनके पुत्र शवयात्रा लेकर बक्रेश्वर श्मशान घाट पहुंचे. बताया जाता है कि वृद्धा के पुत्र मादल दास ने बताया कि मां के कुल 90 नाती-पोते परिवार में हैं. उनके निधन के बाद यह निर्णय परिवार के सभी लोगों ने लिया कि धूमधाम से शवयात्रा निकाली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version