32.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

गुरमत चेतना कैंप का समापन

Advertisement

आसनसोल : गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित गुरमत चेतना कैंप का समापन आसनसोल गुरुनानक नगर स्थित कम्युनिटी हॉल में मंगलवार को संपन्न हुआ. कैंप में शिल्पांचल के तकरीबन सभी गुरुद्वारों बर्दवान, पानागढ़, दुर्गापुर ,अंडाल, रानीगंज, उखड़ा, गायघाट, बहुला, जामुड़िया, श्रीपुर, निंघा, गोविन्दनगर, आसनसोल, बर्नपुर, कुल्टी, चिनाकुड़ी, ,बरकार, कुमारडुबी (झारखंड) से आये सिख समाज के बच्चों […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

आसनसोल : गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित गुरमत चेतना कैंप का समापन आसनसोल गुरुनानक नगर स्थित कम्युनिटी हॉल में मंगलवार को संपन्न हुआ. कैंप में शिल्पांचल के तकरीबन सभी गुरुद्वारों बर्दवान, पानागढ़, दुर्गापुर ,अंडाल, रानीगंज, उखड़ा, गायघाट, बहुला, जामुड़िया, श्रीपुर, निंघा, गोविन्दनगर, आसनसोल, बर्नपुर, कुल्टी, चिनाकुड़ी, ,बरकार, कुमारडुबी (झारखंड) से आये सिख समाज के बच्चों ने हिस्सा लिया.

गत शनिवार से सोमवार तक तीन दिवसीय शिविर पानागढ़, गोबिन्दनगर तथा कुमारधुबी(झारखंड) गुरुद्वारा में लगाया गया था. इन कैम्पों में सिख समाज से जुड़े रहन-सहन, आचार-व्यवहार, सिख धर्म से जुड़े तौर-तरीके आदि कोच द्वारा बच्चों को सिखाया गया. इसका फाइनल मंगलवार को आसनसोल गुरुनानक नगर कम्युनिटी हॉल में सम्पन्न हुआ.
जिसमें सिख गुरु के इतिहास, गुरुवाणी की जानकारी, कविता, इतिहास ,सामाजिक बुराइयों के बारे में सतर्कता पूर्वक कार्यक्रम, सिख मार्शल आर्ट, गतका सिखाने की ट्रेनिंग, दस्तार पगड़ी बांधना आदि सिखाया गया और इन सभी की प्रतियोगिता कराई गई. जिसमें विशेष रूप से पंजाब से कोच बुलाए गए थे.
टर्बन कोच जयदेव सिंह, गतका सिख मार्शल आर्ट कोच पुनीत सिंह,जसविंदर सिंह, सतविंदर सिंह, गुरजोत सिंह नलवी, मनप्रीत सिंह जनसुवा, अमरीक सिंह, सुखविंदर सिंह राटोल, वीर सतविंदर सिंह, गुरमत लहर के सभी सदस्य, स्त्री सत्संग सभा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels