13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानून व्यवस्था को मजबूत बनाये रखना पहली प्राथमिकता: सुकेश

एडीपीसी के सातवें पुलिस आयुक्त के रूप में एसके जैन को मिला पदभार मिदनापुर रेंज के डीआईजी के पद पर तैनात थे, तीन जिलों के पुलिस अधीक्षक का दायित्व संभाल चुके हैं कमिश्नरेट के डीसीपी (मुख्यालय) और डीसीपी (ईस्ट) का भी हुआ तबादला नये साल में जिले को मिला नया पुलिस आयुक्त आसनसोल. पुलिस कमिश्नरेट […]

  • एडीपीसी के सातवें पुलिस आयुक्त के रूप में एसके जैन को मिला पदभार
  • मिदनापुर रेंज के डीआईजी के पद पर तैनात थे, तीन जिलों के पुलिस अधीक्षक का दायित्व संभाल चुके हैं
  • कमिश्नरेट के डीसीपी (मुख्यालय) और डीसीपी (ईस्ट) का भी हुआ तबादला
  • नये साल में जिले को मिला नया पुलिस आयुक्त
आसनसोल. पुलिस कमिश्नरेट के नए पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.वर्ष 2005 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी श्री जैन हावड़ा (ग्रामीण) और हुगली (ग्रामीण) और पूर्व मिदनापुर जिला के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं. वे अभी मिदनापुर रेंज के डीआईजी के पद पर तैनात थे. मंगलवार को उनका तबादला आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त के पद पर हुआ. आयुक्त देवेंद्र प्रकाश सिंह को कोलकाता के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के पद पर भेजा गया.
मंगलवार को राज्य के 56 आईपीएस आधिकरियों का तबादला सूची जारी हुआ. जिसमें कमिश्नरेट को दो अन्य वरीय अधिकारी पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) अवधेश पाठक का तबादला एसआरपी खड़गपुर और पुलिस उपायुक्त (ईस्ट) अभिषेक गुप्ता का तबादला जंगीपुर पुलिस जिला के अधीक्षक के पद पर हुआ है. हालांकि इन दोनों अधिकारियों की जगह पर किसी की तैनाती नहीं हुई है. जब तक इनके स्थान पर किसी अधिकारी की तैनाती नहीं होती, तबतक वे यहां अपना दायित्व संभालेंगे.
नए पुलिस आयुक्त श्री जैन तीन जनवरी तक अपना पदभार ग्रहण करेंगे. श्री जैन काफी मिलनसार स्वभाव के होने के कारण जानता के बीच काफी लोकप्रिय हैं. उन्होंने बताया कि पुलिसिंग में आम जनता का सहयोग काफी अहम होता है.
जनता से जुड़ने के लिए पुलिस लगातार विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करती है. इलाके में कानून व्यवस्था को बरकरार रखना उनकी पहली प्राथमिकता है. यह इलाका झारखंड सीमा से सटे होने के कारण उन्होंने विशेष रणनीति के तहत कार्य करने की बात कही. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए जनता को जागरूक करना होगा.
जनता यदि सजग हो गयी तो ट्रैफिक व्यवस्था खुद व खुद मजबूत हो जाएगी. सनद रहे कि पिछले कुछ वर्षों में शिल्पांचल में साम्प्रदायिक और राजनैतिक तनाव काफी बढ़ गया है. ऐसे माहौल में कानून व्यवस्था को बरकरार रखना श्री जैन के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें