तबादला आदेश को पुलिस आयुक्त ने किया स्थगित

31 दिसंबर को नौ सीओ में जारी हुआ था यह तबादला आदेश डिपार्चर लेकर नये स्थान पर आये सभी कर्मियों को पुरानी जगह पर वापस लौटने को कहा गया आसनसोल : पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) अवधेश पाठक द्वारा 31 दिसम्बर को जारी कमिश्नरेट ऑर्डर (सीओ) में पुलिस कर्मियों के तबादला आदेश को पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2020 2:14 AM

31 दिसंबर को नौ सीओ में जारी हुआ था यह तबादला आदेश

डिपार्चर लेकर नये स्थान पर आये सभी कर्मियों को पुरानी जगह पर वापस लौटने को कहा गया
आसनसोल : पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) अवधेश पाठक द्वारा 31 दिसम्बर को जारी कमिश्नरेट ऑर्डर (सीओ) में पुलिस कर्मियों के तबादला आदेश को पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन ने शुक्रवार को स्थगित कर दिया. कमिश्नरेट के सभी पुलिस उपायुक्त, जोन के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, सर्किल इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी को इस स्थगन आदेश की प्रति भेज दी गयी.
जिसमें कहा गया है कि 31 दिसम्बर को कुल नौ सीओ में जिन पुलिस कर्मियों का तबादला हुआ था, सभी तबादले को अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है. इस तबादला आदेश के आधार पर यदि कोई डिपार्चर लेकर नए स्थान पर आ गए हैं तो उन्हें तत्काल अपने पुराने स्थान पर लौटने को कहा गया है.
श्री पाठक शुक्रवार को अपना पदभार अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (सेंट्रल) को सौंप कर यहां से चले गए. 31 दिसम्बर को उनका तबादला यहां से एसआरपी खड़गपुर में हुआ था.
सनद रहे कि 31 दिसम्बर को राज्य सरकार ने 58 आईपीएस आधिकरियों का तबादला आदेश जारी किया था. जिसमें पुलिस आयुक्त देवेंद्र प्रकाश सिंह के साथ पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) अवधेश पाठक का भी तबादला हुआ था. श्री पाठक ने 31 तारीख को कुल नौ सीओ जारी कर दर्जनों सहायक अवर निरीक्षक, कांस्टेबल, लेडी कांस्टेबल का तबादला कर दिया. यह तबादला आदेश दो जनवरी रात तक जारी होता रहा. शुक्रवार सुबह पुलिस आयुक्त श्री जैन ने सभी तबादला आदेश को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version