2 दर्जन से अधिक लोगों को पागल कुत्ते ने काटा

जामुड़िया : जामुड़िया बाजार, थाना मोड अंचल में बीते 2 दिनों के भीतर एक पागल कुत्ते ने 25 से अधिक लोगों को काट लिया. इस पागल कुत्ते की चपेट में अधिकांश इलाके के शिशु हैं. आक्रांत लोगों को अखलपुर स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. उन्हें कुत्तों के काटने की वैक्सीन दी गई. खबर पाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2020 12:35 AM

जामुड़िया : जामुड़िया बाजार, थाना मोड अंचल में बीते 2 दिनों के भीतर एक पागल कुत्ते ने 25 से अधिक लोगों को काट लिया. इस पागल कुत्ते की चपेट में अधिकांश इलाके के शिशु हैं. आक्रांत लोगों को अखलपुर स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. उन्हें कुत्तों के काटने की वैक्सीन दी गई.

खबर पाकर जामुड़िया बोरो एक के चेयरमैन शेख शानदार स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर सभी का हालचाल पूछा. स्थानीय लोगों ने बताया एक पागल कुत्ता जामुड़िया के व्यस्ततम इलाके बाजार थाना मोड़ में आने-जाने वाले राहगीरों पर झपट कर काट रहा है. मिली जानकारी के अनुसार लोगों ने इस पागल कुत्ते को मार डाला.

Next Article

Exit mobile version