आज ट्रेड यूनियनों की हड़ताल, जन-जीवन हो सकता है प्रभावित
वामपंथी यूनियनों ने हड़ताल सफल करने के लिए कसी कमर, तृणमूल व बीएमएस हड़ताल के विरोध मेंप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: […]

वामपंथी यूनियनों ने हड़ताल सफल करने के लिए कसी कमर, तृणमूल व बीएमएस हड़ताल के विरोध में
आसनसोल : केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों एवं एनआरसी, सीएए के विरोध में सेंट्रल ट्रेड यूनियनों के बुधवार को बुलायी गयी देशव्यापी हड़ताल से शिल्पांचल में जन-जीवन प्रभावित होने की संभावना है. बुधवार के हड़ताल में बसें, कुछ बैँक शाखाओं, एटीएम काउंटर आदि के बंद रहने से यातायात एवं आर्थिक परिसेवाएं सामान्य रूप से प्रभावित होंगी.
राज्य सरकार के कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों ने हड़ताल से आर्थिक क्षति होने का हवाला देते हुए बुधवार के हड़ताल को समर्थन नहीं देने की घोषणा की है. हड़ताल को दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने समर्थन दिया है. वहीं तृणमूल से संबद्ध आईएनटीटीयूसी ने एनआरसी एवं सीएए का विरोध तो किया है.
लेकिन हड़ताल से राज्य की आर्थिक क्षति होने का हवाला देते हुए हड़ताल को समर्थन नहीं देने का निर्णय लिया है. बीएमएस ने हड़ताल को गैर जरूरी एवं राष्ट्र विरोधी करार देते हुए इससे श्रमिकों को किसी प्रकार के लाभ नहीं होने का हवाला देते हुए इसका तीव्र विरोध किया है. बुधवार के हड़ताल को राजनीतिक लाभ से प्रेरित बताया. बीएमएस के जयनाथ चौबे ने कहा कि आठ जनवरी के देशव्यापी हड़ताल का श्रमिक हितों से कोइ लेना देना नहीं है. यह हड़ताल धारा 370 लागू करने, नागरिकता संशोधन कानून के विरूद्ध पूर्ण राजनीतिक हड़ताल है. जिला तृणमूल महासचिव अभिजीत घटक ने कहा कि एनआरसी एवं सीएए के विरोध के मुद्दे को तृणमूल समर्थन करता है.
लेकिन हड़ताल से राज्य को होने वाले वाणिज्यिक एंव राजस्व की क्षति को देखते हुए पार्टी आलाकमान के निर्देशानुसार वे हड़ताल को समर्थन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी किसी प्रकार की हड़ताल का समर्थन नहीं करती हैं. जैक के संयोजक आरसी सिंह ने कहा कि बुधवार की हड़ताल के समर्थन में पूरी तरह तैयारी की ली गयी है.
राष्ट्र हित में बुधवार को होने वाली देशव्यापी हड़ताल को उन्होंने पूरी तरह सफल होने का दावा किया.
माकपा जिला कमेटी सदस्य पार्थो मुखर्जी ने कहा कि केंद्र के भ्रष्टाचार के खिलाफ बुधवार की हड़ताल को देश के सभी नागरिकों का समर्थन है. उन्होंने इसे राष्ट्र हित में आह्वान किया गया हड़ताल बताया. देश भर के बैँक एसोसिएशन एवं संगठनों के साथ बैँक अधिकारियों के हड़ताल में शामिल होने से बैँकिंग सेवाएं प्रभावित होंगी.
बुधवार को सार्वजनिक एवं निजी बैंकों की कई शाखाएं एवं एटीएम भी बंद रहेंगे. क्योंकि बैँक यूनियनों ने बैँक कर्मचारियों से चाबियां स्वीकार नहीं करने की अपील की है. आसनसोल मिनी बस एसोसिएशन के महासचिव सुदीप रॉय ने बुधवार के हड़ताल को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं देते हुए कहा कि सिटी बस स्टैँड से निकलने वाली मिनी बसें बुधवार की सुबह प्रतिदिन की तरह निकलेंगी. अगर सड़कों पर यात्री रहे तो मिनी बसें रोज की तरह चलेंगी.
अगर यात्री नहीं दिखे तो बसें बंद हो जायेंगी. आसनसोल सब डिवीजनल बस वर्कस यूनियन एवं आसनसोल सब डिवीजनल मिनी बस वर्कस यूनियन आईएनटीयूसी के संजय सेनगुप्ता ने कहा कि उनका संगठन बुधवार की देशव्यापी हड़ताल को पूरी तरह समर्थन करता है. आसनसोल बस स्टैंड से बांकुड़ा, पुरुलिया, वीरभूम, बर्दवान आदि दूरगामी रूट पर चलने वाली सभी बसें बंद रहेंगी.