15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिल्पांचल में बंद का मिलाजुला असर

विवाद को लेकर तनाव परिहवन परिसेवा ठप, बंद रहीं अधिकांश दुकानें बंद समर्थक यूनियनों ने बंद को सफल बताया तृणमूल ने कहा, जनता ने बंद को विफल किया आसनसोल में बंद से 15 करोड़ रुपये का व्यवसाय प्रभावित आसनसोल : 16 सूत्री मांगों को लेकर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा बुधवार को भारत बंद का शिल्पांचल […]

विवाद को लेकर तनाव

परिहवन परिसेवा ठप, बंद रहीं अधिकांश दुकानें
बंद समर्थक यूनियनों ने बंद को सफल बताया
तृणमूल ने कहा, जनता ने बंद को विफल किया
आसनसोल में बंद से 15 करोड़ रुपये का व्यवसाय प्रभावित
आसनसोल : 16 सूत्री मांगों को लेकर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा बुधवार को भारत बंद का शिल्पांचल में मिलाजुला असर रहा. आसनसोल बाजार में अधिकांश दुकानें बंद रहीं. निजी बसों का परिचालन पूर्ण रूप से ठप रहा. सरकारी बसों की परिसेवा चालू रहीं. दुकान बंदी को लेकर आसनसोल बस्तीन बाजार में दो गुटों में आपसी विवाद को लेकर भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी.
मेयर सह तृणमूल के जिलाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने बंद के विरोध में नगर निगम से आश्रम मोड़ तक रैली निकाली. बंद समर्थकों ने भी बंद के समर्थन में जगह जगह रैलियां निकालीं. जिला तृणमूल अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि बंद को जनता ने पूर्ण रूप से नकार दिया है.
जिले में बंद पूरी तरह विफल रहा. पूर्व सांसद सह इसीएल की ज्वाइंट एक्शन कमेटी (जैक) के संयोजक आरसी सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ जनता ने बंद को पूर्ण रूप से समर्थन दिया. शिल्पांचल में बंद को पूरी तरह सफल करने के लिए उन्होंने आम जनता को बधाई दी. पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रिज के उपाध्यक्ष अनिल जालान ने कहा कि हड़ताल से सिर्फ आसनसोल में 15 करोड़ रुपये का व्यवसाय प्रभावित हुआ है.
केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ केंद्रीय स्तर पर बारह सूत्री मांगों के साथ स्थानीय स्तर पर हर एक उद्योग और इलाके से जुड़ी समस्यायों को लेकर इस बंद का आह्वान किया गया था. जिसमें मूल्य-वृद्धि पर तत्काल अंकुश लगाने, रोजगार सृजन के लिए ठोस उपायों के माध्यम से बेरोजगारी को नियंत्रित करने, श्रम कानूनों के उल्लंघन के लिए कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने, सभी श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा, न्यूनतम वेतन 21,000 रुपये प्रति माह करने, बढ़ी हुई पेंशन राशि 10,000 रुपये से कम नहीं होने, समान कार्य का समान वेतन देने, बोनस, प्रोविडेंट फंड राशि की भुगतान पर सीलिंग हटाने, ग्रेच्युटी की राशि में वृद्धि करने, आवेदन जमा करने की तारीख से 45 दिनों की अवधि के भीतर ट्रेड यूनियनों का अनिवार्य पंजीकरण करने, मजदूर विरोधी कानून संशोधन करने तथा रेलवे, बीमा और रक्षा में कोई एफडीआई या निजीकरण को बंद करने आदि केंद्रीय स्तर के मुद्दों के साथ स्थानीय समस्या से जुड़ी मांगें भी शामिल थीं.
बंद रहीं अधिकांश दुकानें, बस सेवा ठप : बुधवार को आसनसोल शहर की अधिकांश दुकानें बंद रहीं. गिरजामोड़, सिटी बस स्टैंड, हट्टन रोड, बस्तीन बाजार, राहा लेन, आश्रम मोड़ के व्यवसायिक प्रतिष्ठान, वित्तीय संस्थान, शॉपिंग मॉल आदि बंद रहे. आसनसोल सिटी बस स्टैंड पर सन्नाटा पसरा रहा. विभिन्न रूटों पर परिचालित होने वाली मिनी बसें बुधवार को स्टैँड में खड़ी रहीं. आसनसोल से वीरभूम, बर्दवान, सिउड़ी, मिदनापुर आदि दुरगामी रूटों पर परिचालित होने वाली बड़ी बसें भी बंद रहीं. जिले में एसबीएसटीसी बसें सामान्य दिनों की भांति चलीं. आसनसोल नगर निगम के विभिन्न विभागों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति सामान्य दिनों की भांति रही. कार्यालय अधीक्षक तरूण बनर्जी ने कहा कि निगम मुख्यालय, बोरो कार्यालयों में शत प्रतिशत उपस्थिति रही और सामान्य दिनों की भांति काम होता रहा.
आसनसोल प्रधान डाक घर कार्यालय, आधार सेवा केंद्र बंद रहे. काजी नजरूल यूनिवर्सिटी, बीबी कॉलेज, बीसी कॉलेज में अध्यापकों, छात्रों व कर्मचारियों की उपस्थिति सामान्य रही. आसनसोल के स्कूल खुले रहे लेकिन लेकिन छात्रों की उपस्थिति पांच से सात प्रतिशत दर्ज की गयी. शिल्पांचल के अधिकांश वित्तीय संस्थानें निजी व सार्वजनिक बैँक तो खुले रहे. लेकिन बसें बंद रहने के कारण ग्राहकों की भीड़ आम दिनों की अपेक्षा कम रहीं.
माकपा नेता पार्थो मुखर्जी के नेतृत्व में अपकार गार्डेन स्थित पार्टी कार्यालय से समर्थकों ने बाइक रैली निकाली और शहर की खुली दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया. बाइक रैली में शामिल बंद समर्थक बीएनआर से गिरजा मोड़, हट्टन रोड, तिब्बतीयन पोतला मार्केट, बस्तीन बाजार, नगर निगम मोड़, राहा लेन से आश्रम मोड़ की खुली दुकानों को बंद कराया.
आश्रम मोड़ के निकट खुली दुकान बंद करने को लेकर माकपा समर्थकों एवं स्थानीय दुकान संचालकों के बीच मामूली नोंक-झोंक को देखते हुए साउथ थाना पुलिस की तीन गाड़ियां आश्रम मोड़ पहुंची. बंद समर्थकों एवं विरोधियों के बीच किसी प्रकार के विवाद की आशंका को देखते हुए थाना पुलिस बंद समर्थकों के साथ बीएनआर मोड़ तक पहुंची. आपातकालीन परिसेवाओं मेडिकल सेंटर, एंबुलेंस व अन्य जरूरी परिसेवाओं को बंद से बाहर रखा गया.
सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम : बुधवार के देशव्यापी हड़ताल के दौरान किसी अप्रिय घटना को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किये गये थे. आसनसोल के बीएनआर, हट्टन रोड, बस्तीन बाजार, नगर निगम मोड़, राहा लेन, आश्रम मोड़, रामबंधुतला, उषाग्राम मोड‍़ के निकट पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. शहर के संवेदनशील इलाकों में दिन भर पुलिस के गश्ती दल के वाहन गश्त लगाते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें