मौसम का बिगड़ा मिजाज, ठिठुरे लोग

दुर्गापुर : शिल्पांचल व इसके आसपास के इलाके में मौसम ने एक बार फिर से पलटी मारी. बुधवार की देर शाम अचानक हुई बारिश ने हवा में ठंडक घोल दिया. रुक-रुककर होती रही बारिश से पारे में गिरावट आई. मौसम का मिजाज गुरुवार को भी बिगड़ा रहा. गुरुवार की सुबह भी बारिश हुई. दिन भर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2020 2:30 AM

दुर्गापुर : शिल्पांचल व इसके आसपास के इलाके में मौसम ने एक बार फिर से पलटी मारी. बुधवार की देर शाम अचानक हुई बारिश ने हवा में ठंडक घोल दिया. रुक-रुककर होती रही बारिश से पारे में गिरावट आई. मौसम का मिजाज गुरुवार को भी बिगड़ा रहा. गुरुवार की सुबह भी बारिश हुई. दिन भर काली घटाएं छाई रहीं.

ठंडी हवाओं ने लोगों को कंपा दिया. जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बारिश के कारण बढ़ी ठंड से बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. लोगों की आवाजाही भी कम रही. रेलवे स्टेशन, रोडवेज पर यात्री ट्रेनों और बसों का सिकुड़ते हुए इंतजार करते रहे. सर्दी से राहत पाने के लिए लोग गर्म कपड़ों से खुद को ढंके हुए नजर आए.

पल-पल बदलते मौसम ने लोगों को सिहरा कर रख दिया. बारिश के कारण शहर का तापमान काफी प्रभावित हुआ. गुरुवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान और गिर सकता है.

Next Article

Exit mobile version