17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीडीआई ब्लास्ट : जांच के िलये आईएनटीटीयूसी का प्रदर्शन

आग से झुलसे श्रमिकों का अस्पताल में स्वास्थ्य में सुधार दुर्गापुर स्टील प्लांट में रविवार सीडीआई फटने से एक अधिकारी समेत पांच श्रमिक हुए थे जख्मी दुर्गापुर : दुर्गापुर इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस के कोलडस्ट इंजेक्ट (सीडीआई ) यूनिट में रविवार की हुए हादसे को लेकर तृणमूल समर्थित आईएनटीटीयूसी ट्रेड यूनियन की ओर से […]

आग से झुलसे श्रमिकों का अस्पताल में स्वास्थ्य में सुधार

दुर्गापुर स्टील प्लांट में रविवार सीडीआई फटने से एक अधिकारी समेत पांच श्रमिक हुए थे जख्मी
दुर्गापुर : दुर्गापुर इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस के कोलडस्ट इंजेक्ट (सीडीआई ) यूनिट में रविवार की हुए हादसे को लेकर तृणमूल समर्थित आईएनटीटीयूसी ट्रेड यूनियन की ओर से सोमवार प्लांट के जीएम कार्यालय का घेराव किया गया, प्रदर्शनकारियों द्वारा जीएम कार्यालय का घेराव किये जाने से तनाव व्याप्त हो गया.
सूचना मिलते ही सीआईएसएफ के जवान जीएम कार्यालय समीप पहुंचे. करीब एक घंटे तक किये गये प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की एवं श्रमिकों के उन्नत सुरक्षा मुहैया शुरू करने की मांग की गयी. यूनियन के सचिव हिमांशु आस ने बताया कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण प्लांट में हादसे हो रहे हैं, श्रमिकों के सुरक्षा देने के नाम पर प्रबंधन विफल साबित हो रहा है. गौरतलब है कि रविवार सीडीआई यूनिट अचानक फट जाने के कारण दौरान एक अधिकारी समेत पांच श्रमिक बुरी तरह झुलस गये थे.
प्लांट में कार्य कर रहे श्रमिकों एवं सुरक्षा विभाग के जवानों के सहयोग से इलाज के लिए उन्हें डीएसपी अस्पताल भेजा गया, जहां श्रमिकों की हालत गंभीर देखते हुए चार श्रमिकों को मिशन अस्पताल भेजा गया. झुलसे श्रमिकों में डीएसपी के डिप्टी मैनेजर मनीष मीणा, सुजय घटक ( स्थायी कर्मी), सुब्रत बाला (स्थायी कर्मी), संजीत कुंडू (ठेका श्रमिक ) की हालत खराब देख मिशन रेफर किया गया, वहीं नासिर आलम (ठेका श्रमिक) का इलाज डीएसपी अस्पताल में चल रहा है. सोमवार इला जगत श्रमिकों का स्वास्थ्य में सुधार होने की सूचना है. घटना रविवार प्रथम पाली में घटी, जहां कोल्डेस्ट इंजेक्ट (सीडीआई) यूनिट में अचानक खराबी की सूचना मिलते ही डिप्टी मैनेजर मनीष मीणा कुछ श्रमिकों के साथ सीडीआई यूनिट के समीप पहुंचकर कार्य में जुटे थे.
तभी अचानक इंजेक्ट जोरदार आवाज के साथ फट गया, जिससे जल रहे कोल डस्ट छिटक कर श्रमिकों के शरीर पर गिर गया, जिससे प्लांट अधिकारी समेत पांच श्रमिक बुरी तरह झुलस गए थे . हिमांशु आस ने बताया कि इसके पहले भी प्लांट में इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं, प्रबंधन श्रमिकों के सुरक्षा के नाम पर उनके जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा है.
बार-बार आंदोलन करने के बावजूद भी प्रबंधन श्रमिकों के सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है. इस संदर्भ में डीएसपी के पीआरओ डीबी राय ने बताया कि हादसे में जख्मी श्रमिकों का स्वास्थ्य में सुधार हो रहा हैं, जल्द ही जख्मी श्रमिक स्वस्थ हो जायेंगे. वहीं, हादसे के कारणों की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनायी गयी है, जो हादसे के कारणों की जांच करेगी एवं भविष्य में ऐसी घटना ना हो इसके लिए भी जरूरी कदम उठाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें