11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता ने आदिवासियों को दिये वाद्य यंत्र

जामुड़िया : पुनिआटी स्थित एक अति पिछड़ा हुआ आदिवासी क्षेत्र में बदना पर्व के मौके पर आदिवासी समुदाय की महिलाओं को साड़ी एवं युवाओं को वाद्ययंत्र देकर उनके चेहरे पर मुस्कान देने का प्रयास भाजपा नेता जिला सचिव संतोष सिंह ने किया. भाजपा जिला सचिव ने कहा कि पुनिआटी के आदिवासी क्षेत्र सबसे पिछड़े हुए […]

जामुड़िया : पुनिआटी स्थित एक अति पिछड़ा हुआ आदिवासी क्षेत्र में बदना पर्व के मौके पर आदिवासी समुदाय की महिलाओं को साड़ी एवं युवाओं को वाद्ययंत्र देकर उनके चेहरे पर मुस्कान देने का प्रयास भाजपा नेता जिला सचिव संतोष सिंह ने किया. भाजपा जिला सचिव ने कहा कि पुनिआटी के आदिवासी क्षेत्र सबसे पिछड़े हुए क्षेत्र में जाना जाता है.

सांसद बाबुल सुप्रियो के कोटे से से कुल 7 सोलर लाइटें लगायी गयी हैं. इस क्षेत्र में राज्य सरकार की ओर से कोई भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करायी गयी है. इस कारण से उन्होंने इस क्षेत्र के युवकों को वाद्य यंत्र दिया है. इसके अलावा यहां की महिलाओं को साड़ी प्रदान किया गया है.

यहां के छोटे छोटे बच्चों को बदना पर्व के मौके पर मिठाई एवं खिलौने दिये गये हैं, ताकि जिस प्रकार से हम होली, दिवाली और दुर्गापूजा मनाते हैं. इसी तरह यहां के आदिवासी समुदाय के लोग भी अपने त्यौहार बदना पर्व को खुशी के साथ मना सकें. इस मौके पर 100 महिलाओं को साड़ी एवं 10 युवाओं को पारम्पारिक वाद्य यंत्र ढोल नगाड़े दिये गये हैं. इस मौके पर दयामय घोष, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजू बाउरी सहित कई भाजपा नेता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें