दिलीप घोष पर एफआइआर दायर

पानागढ़ : एनआरसी व सीएए का प्रतिवाद करने वालों पर गोली मारने के वक्तव्य को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाने में गुरुवार को डीवाइएफआइ की ओर से मामला दायर किया गया है. डीवाइएफआइ के जिला सभापति कॉमरेड अमिताभ सिंह, राणा लेट तथा आफताब हुसैन ने उक्त मामला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2020 2:35 AM

पानागढ़ : एनआरसी व सीएए का प्रतिवाद करने वालों पर गोली मारने के वक्तव्य को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाने में गुरुवार को डीवाइएफआइ की ओर से मामला दायर किया गया है. डीवाइएफआइ के जिला सभापति कॉमरेड अमिताभ सिंह, राणा लेट तथा आफताब हुसैन ने उक्त मामला दर्ज कराया है.

अमिताभ सिंह ने कहा कि एनआरसी तथा सीएए के खिलाफ प्रतिवाद करने वालों पर गोली मारकर खत्म करने का फरमान दिलीप घोष ने अपने वक्तव्य के मार्फत जारी किया है. इस तरह के हिंसात्मक वक्तव्य तथा निर्देश के खिलाफ उनलोगों ने रामपुरहाट थाना में एक मामला दायर किया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल का आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version