14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर का वार्ड एसटी और विपक्ष के नेता का वार्ड एससी महिला के लिए आरक्षित

चेयरमैन, एमएमआईसी, बोरो चेयरमैन का वार्ड गया आरक्षण सूची में नगर निगम के 50 वार्डों की आरक्षण तालिका का ड्राफ्ट शुक्रवार को हुआ प्रकाशित आठ वार्डों को छोड़कर 44 वार्डों में किया गया बदलाव, ड्राफ्ट प्रकाशित होते ही चुनाव की गतिविधि तेज आसनसोल : आसनसोल नगर निगम में तृणमूल की सात और भाजपा की एक […]

चेयरमैन, एमएमआईसी, बोरो चेयरमैन का वार्ड गया आरक्षण सूची में

नगर निगम के 50 वार्डों की आरक्षण तालिका का ड्राफ्ट शुक्रवार को हुआ प्रकाशित

आठ वार्डों को छोड़कर 44 वार्डों में किया गया बदलाव, ड्राफ्ट प्रकाशित होते ही चुनाव की गतिविधि तेज
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम में तृणमूल की सात और भाजपा की एक महिला हेवीवेट पार्षद को छोड़कर शुक्रवार को प्रकाशित 50 वार्डों की आरक्षण तालिका के ड्राफ्ट प्रति में सभी पार्षदों का वार्ड बदल गया है. मेयर जितेंद्र तिवारी, विपक्ष के नेता तापस कवि सहित अनेकों हेवीवेट नेता का वार्ड आरक्षण की सूची में शामिल हो गया है.
वर्ष 2015 की आरक्षण तालिका के आधार पर वार्ड संख्या 40, 43, 46, 49, 52, 60, 88 और 92 को इस बार भी जनरल महिला के लिए आरक्षित की सूची में शामिल किया गया है. इन वार्डों की पार्षद क्रमशः ऊषा सिंह, आशा शर्मा, शिखा घटक, अल्पना बनर्जी, बबीता दास, अनिता साव, सीमा सिंह और संगीता सारडा हैं.
अनुसूचित जनजाति (एसटी) महिला वार्ड की संख्या को एक से बढ़ाकर दो की गई है. अनुसूचित जाति (एससी) महिला वार्ड की संख्या में कटौती हुई है. पिछली बार सात के मुकाबले इस बार घटाकर छह किया गया है. इस ड्राफ्ट तालिका पर आपत्ति दर्ज करने के लिए दस दिन और उसपर सुनवाई के लिए दस दिन का समय दिया गया है. सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दस फरवरी को फाइनल आरक्षण तालिका प्रकाशित की जायेगी.
नगर निगम में 2020 में होने वाले चुनाव को लेकर शुक्रवार को वार्डों की आरक्षण तालिका का ड्राफ्ट प्रति जिला नगरपालिका चुनाव अधिकारी सह जिला शासक शशांक सेठी ने प्रकाशित किया. तालिका में नगर निगम के कुल 106 वार्डों में से 50 वार्डों को आरक्षित किया गया है. जिसमें साधारण महिला के लिए 28 वार्ड, अनुसूचित जाति के लिए 18 वार्ड (जिसमें छह महिला), अनुसूचित जनजाति के लिए चार वार्ड (जिसमें एक महिला) आरक्षित है.
आठ वार्ड को छोड़कर 44 वार्डों में बदलाव : वर्ष 2015 में जारी आरक्षण तालिका की साधारण महिला की सूची से आठ वार्डों को नई सूची में शामिल किया गया है. बाकी 44 वार्डों में इस बार बदलाव किया गया है. वर्ष 2015 में कुल 50 वार्ड आरक्षित थे. एससी के लिए वार्ड सांख्य 3, 5, 10, 16, 31, 33, 56, 58, 64, 67, 69, 74, 75, 77, 91, 93, 97 और 100 था, जिसमें से वार्ड संख्या 10, 16, 56, 67, 75, और 100 महिला के लिए आरक्षित था.
एसटी के लिए वार्ड संख्या 2, 14, 15 और 87 था, जिसमें से सिर्फ दो नम्बर वार्ड को महिला के लिए आरक्षित किया गया था. साधारण महिला के लिए वार्ड संख्या 1, 7, 11, 17, 20, 23, 26, 29, 34, 37, 40, 43, 46, 49, 52, 55, 60, 63, 68, 72, 78, 81, 84, 88, 92, 96, 101 और 104 आरक्षित था.
शनिवार को जारी ड्राफ्ट प्रति में भी पिछली बार की तरह 50 वार्डों को ही आरक्षण तालिका में शामिल किया गया है. एससी के लिए वार्ड संख्या 7, 9, 17, 19, 30, 32, 36, 54, 57, 62, 70, 72, 73, 90, 95, 96, 103 और 104 है, जिसमें से वार्ड संख्या 9, 17, 30, 62, 73 और 95 को महिला के लिए आरक्षित किया गया है. एसटी के लिए वार्ड संख्या 38, 94, 99 और 101 को आरक्षित किया गया है, जिसमें से 38 और 101 नम्बर वार्ड महिला के लिए आरक्षित है.
साधारण महिला के लिए वार्ड संख्या 2, 5, 10, 13, 16, 21, 24, 27, 31, 35, 40, 43, 46, 49, 52, 56, 60, 64, 67, 71, 76, 79, 82, 85, 88, 92, 98 और 105 को आरक्षित किया गया है. इसमें से आठ वार्ड 40, 43, 46, 49, 52, 60, 88 और 92 वर्ष 2015 की साधारण महिला की आरक्षण की सूची में भी शामिल था.
मेयर सहित अनेकों नेता का वार्ड आरक्षण सूची में : शुक्रवार को जारी 50 वार्डों की आरक्षण तालिका के ड्राफ्ट प्रति में मेयर जितेंद्र तिवारी का वार्ड 38 एसटी महिला के लिए, विपक्ष के नेता तापस कवि का वार्ड नौ एससी महिला के लिए आरक्षित हुआ है.
एससी की आरक्षण तालिका में शामिल नेता क्रमशः वार्ड सात की पार्षद राखी कर्मकार, 17 की पार्षद रीना कुमारी, 19 के पार्षद प्रबीर कुमार चटर्जी, 30 के पार्षद सह चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, 32 के पार्षद सह मेयर परिषद सदस्य (जलापूर्ति) पूर्णशशि राय, 36 के कंचन कांति तिवारी, 54 के कल्याण दासगुप्त, 57 के पार्षद सह बोरो चेयरमैन समित माजी, 62 के विश्वनाथ मण्डल, 70 के प्रेमनाथ साव, 72 की रिया चक्रवर्ती, 73 के नेपाल चौधरी, 90 के मांगाराम बाऊरी, 95 के भरत दास, 96 की संध्या दास, 103 के साधन पाल, 104 की इंद्राणी आचार्या हैं. एसटी की आरक्षण तालिका में शामिल नेता क्रमशः 94 नम्बर वार्ड के धर्मदास माजी, 99 के प्रियब्रत सरकार, 101 के पार्षद कृष्णा माजी हैं.
साधारण महिला की सूची में शामिल नेता क्रमशः वार्ड दो की पार्षद गीता कोड़ा, पांच के रामचंद्र नोनिया, 10 की ऊषा पासवान, 13 के विवेक बनर्जी, 16 की सुमित्रा बाउरी, 21 के एनामुल ह्वीलर (बापी), 24 के मोहम्मद वशीमुल हक, 27 के दीपक कुमार साव, 31 के दिलीप माली, 35 के मोईम खान, 40 की ऊषा सिंह, 43 की आशा शर्मा, 46 की शिखा घटक, 49 की अल्पना बनर्जी, 52 की बबीता दास, 56 की ममता मण्डल, 60 की अनिता साव, 64 की कृष्णा प्रसाद दास, 67 की बेबी बाउरी, 71 के अरुण भंडारी, 76 की कविता घोष, 79 के विधान राय, 82 की नर्गिस बानू, 85 के शिवदास चटर्जी, 88 की सीमा सिंह, 92 की पार्षद सह बोरो चेयरमैन संगीत सारडा, 98 के जफर अली खान और 105 के पार्षद अविजीत आचार्या हैं.
तृणमूल ने कहा सामान्य, भाजपा दर्ज करायेगी आपत्ति :
शुक्रवार को प्रकाशित ड्राफ्ट पर तृणमूल के जिलाध्यक्ष सह मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि चुनाव आयोग के नियमानुसार आरक्षण तालिका तैयार कर उसका ड्राफ्ट प्रकाशित किया गया है. यह सरकारी प्रक्रिया है, सब कुछ सामान्य है. तृणमूल की ओर से कोई आपत्ति दर्ज नहीं की जाएगी.
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता प्रशांत चक्रवर्ती ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन पर आस्था नहीं है. वार्डों के आरक्षण को लेकर जारी लिस्ट पर चर्चा जारी है. आपत्ति दर्ज करने के लिए दस दिन का समय दिया गया है. इस बीच भाजपा अपनी आपत्ति दर्ज करेगी.
माकपा के जिला सचिव गौरांग चटर्जी ने कहा कि ड्राफ्ट पर चर्चा की जा रही है. सभी वार्डों की आबादी, जातिगत स्थिति आदि देखा जा रहा है. ड्राफ्ट तैयार करने में चुनाव आयोग के नियमों पालन किया गया है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही आपत्ति दर्ज करना या नहीं करने का निर्णय होगा.
कांग्रेस के जिला सचिव शाहिद परवेज ने कहा कि ड्राफ्ट को लेकर पार्टी में चर्चा की जा रही है. चर्चा पूरी होने के बाद ही कुछ भी कहा जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें