तीन दिवसीय श्रमिक मेला का शुभारंभ

दुर्गापुर : दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित चतुरंग मैदान में शनिवार राज्य श्रम विभाग की ओर से 3 दिन व्यापी पश्चिम बर्दवान जिला श्रमिक मेला शुरू हुआ. उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य श्रम एवं न्याय मंत्री मलय घटक, आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (अड्डा) के चेयरमैन तापस बंदोपाध्याय, दुर्गापुर के महकमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2020 4:54 AM

दुर्गापुर : दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित चतुरंग मैदान में शनिवार राज्य श्रम विभाग की ओर से 3 दिन व्यापी पश्चिम बर्दवान जिला श्रमिक मेला शुरू हुआ. उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य श्रम एवं न्याय मंत्री मलय घटक, आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (अड्डा) के चेयरमैन तापस बंदोपाध्याय, दुर्गापुर के महकमा शासक अनिर्बान कोले, उप मेयर आनंदिता मुखर्जी, निगम के चेयरमैन मृगेंद्र नाथ पाल, निगम के एमएमआईसी अमिताभ बनर्जी, पार्षद सुनील चटर्जी सहित श्रम विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे.

मेला का उद्घाटन अतिथियों के हाथों दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इस दौरान करीब 50 लोगों को अतिथियों के हाथों आर्थिक सहयोग राशि वितरित किया गया. मेले में करीब 2 दर्जन से अधिक असंगठित एवं संगठित क्षेत्रों से जुड़े श्रमिकों को जागरूक करने के लिए स्टॉल लगाए गए हैं.
इस दौरान संबोधित करते हुए मंत्री मलय घटक ने कहां कि श्रमिक मेला का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को असंगठित या संगठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों तक पहुंचाना है. ताकि श्रमिक अपना हक सम्मान के साथ प्राप्त कर सकें. मंत्री ने कहा कि वर्ष 2011 तक वाममोर्चा की सरकार ने राज्य के श्रमिकों का शोषण किया था. राज्य में तृणमूल की सरकार बनने के बाद सरकार ने श्रमिकों के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने श्रमिकों के हित के साथ-साथ श्रमिकों से जुड़े परिवारों के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. माताओं से लेकर उनके बच्चों एवं बच्चों की शिक्षा से लेकर उनकी शादी तक जीवन के हर क्षेत्र में सरकार सहयोग कर रही है. अब तक करीब 54 योजनाओं के जरिए समाज के हर वर्ग का विकास जारी है.
पिछले 8 साल के शासन में ममता बनर्जी द्वारा किये जा रहे विकास कार्य की तुलना में दूसरा कोई राज्य नहीं है. मौके पर कई मंचासीन अतिथियों ने श्रमिकों के अधिकार के बारे में अपने वक्तव्य पेश किए. मेले का समापन 21 जनवरी को किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version