दो अलग-अलग सड़क हादसे में चार की मौत

आद्रा : दो अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. शनिवार देर रात पुरुलिया जिले के पूचांथान अंतर्गत लालपुर बांकुड़ा राज्य राजमार्ग के रंगामाटी गांव के समक्ष मोटरसाइकिल तथा ट्रक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2020 4:56 AM

आद्रा : दो अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. शनिवार देर रात पुरुलिया जिले के पूचांथान अंतर्गत लालपुर बांकुड़ा राज्य राजमार्ग के रंगामाटी गांव के समक्ष मोटरसाइकिल तथा ट्रक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

जिन्हें पुरुलिया देवेन महतो सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतकों का नाम दीपक बाउरी (18), लक्ष्मीकांत बाउरी (18) है. घायल युवक का नाम रवि बाउरी बताया गया है.
यह सभी 49 थाना अंतर्गत बागदा इलाके के रहने वाले थे. पुलिस तथा स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीनों युवक मेला देख कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान रंगामाटी गांव के समक्ष एक ट्रक के साथ आमने-सामने टक्कर होने से मौके पर ही दो युवकों ने दम तोड़ दिया.
दूसरी घटना शनिवार देर शाम झालदा थाना अंतर्गत महतोमारा गांव के समक्ष हुई. जहां दो युवक मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान नियंत्रण खोकर एक ट्रक ने पीछे से बाइक को धक्का मार दिया. जिसमें दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों के नाम श्रीपति मांझी (40) तथा प्रदीप मांझी (37) बताया गया है. दोनों झारखंड के सिली थाना अंतर्गत लसेरा गांव के रहने वाले थे.
पुलिस के अनुसार बाइक चालक बिना हेलमेट पहने ही बाइक से जा रहे थे. धक्का लगने के बाद ये गिर पड़े. सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण ही इनकी मौत हुई. शव को पोस्टमार्टम के लिए रविवार पुरुलिया सदर अस्पताल भेज दिया गया. इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी.
सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल
पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना अंतर्गत विरुडीहा के पास रविवार प्रातः कोलकाता से दुर्गापुर जा रहा प्याज लदा एक 407 वाहन सड़क किनारे खड़ा ट्रेलर से टकरा गयी. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक को गंभीर हालत में दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की सूचना के बाद मौके वारदात पर पहुंची पुलिस ने शव को दुर्गापुर महकमा अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के संबंध में पुलिस तथा प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आज प्रातः यांत्रिक त्रुटि के कारण एक ट्रेलर सड़क किनारे खड़ा था. इस दौरान ट्रेलर का चालक तथा सह चालक काम कर रहे थे.
तभी पीछे से आ रहा 407 वाहन अनियंत्रित होकर ट्रेलर के पीछे जा टकराई. इस दुर्घटना में ट्रेलर का चालक चंद्रशेखर सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं 407 वाहन का चालक भी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी. इसकी पहचान अब तक नहीं हो पायी है. इस घटना में सनत माल को गंभीर हालत में दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Next Article

Exit mobile version