दुर्गापुर से नदिया जाने के दौरान घटी दुर्घटना
Advertisement
अनियंत्रित होकर जलाशय में पलटा ट्रक, दो सगे भाइयों की मौत
दुर्गापुर से नदिया जाने के दौरान घटी दुर्घटना बर्दवान-पानागढ़ : कालना महकमा के मन्तेश्वर थाना के मामुदपुर के पास तीव्र गति से रॉड भर्ती एक ट्रक अनियंत्रित होकर जलाशय में पलट गया. इसमें घटनास्थल पर ही दो सगे भाइयों की मौत हो गयी. दुर्घटना की सूचना के बाद मौके वारदात पर पहुंची पुलिस ने उद्धार […]
बर्दवान-पानागढ़ : कालना महकमा के मन्तेश्वर थाना के मामुदपुर के पास तीव्र गति से रॉड भर्ती एक ट्रक अनियंत्रित होकर जलाशय में पलट गया. इसमें घटनास्थल पर ही दो सगे भाइयों की मौत हो गयी. दुर्घटना की सूचना के बाद मौके वारदात पर पहुंची पुलिस ने उद्धार कार्य शुरू किया. मृतक भाइयों के नाम मुकद्दर अंसारी व सिकंदर अंसारी बताया गया है.
पुलिस ने बताया कि दोनों ही काम के सिलसिले में पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर में रहते थे. मूल रूप से दोनों झारखंड के रहने वाले बताए गए हैं. पुलिस ने शव को बरामद कर बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जाता है कि बुधवार सुबह ही उक्त ट्रक रॉड लेकर नादानघाट से नदिया की तरफ जा रहा था. तभी यह दुर्घटना घटी. स्थानीय लोगों तथा पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि संभवत प्रात:काल ट्रक के चालक को झपकी लगने के कारण ही यह दुर्घटना घटी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement