महिला के गले में फंसा पिन डॉक्टरों ने निकाला
बांकुड़ा : बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के ईएनटी विभाग के चिकित्सकों ने महिला के गले के अंदर फंसे पिन को सफलतापूर्वक निकालने का अभूतपूर्व काम किया. ऑपरेशन की सफलता का श्रेय डॉक्टर अरविंद वर्मा, डॉ. राजेश हांसदा एवं एनेस्थीसियन डॉ. तीर्थरतन घोष को जाता है. डॉक्टरों की टीम ने इस मुश्किल काम को […]
बांकुड़ा : बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के ईएनटी विभाग के चिकित्सकों ने महिला के गले के अंदर फंसे पिन को सफलतापूर्वक निकालने का अभूतपूर्व काम किया. ऑपरेशन की सफलता का श्रेय डॉक्टर अरविंद वर्मा, डॉ. राजेश हांसदा एवं एनेस्थीसियन डॉ. तीर्थरतन घोष को जाता है.
डॉक्टरों की टीम ने इस मुश्किल काम को लगभग दो घण्टे में आसान बनाया एवं सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के बारे में डॉ. अरविंद वर्मा ने बताया कि दो तीन दिन पहले बिष्णुपुर अस्पताल में पश्चिम मेदिनीपुर जिले की चंद्रकोणा के कृष्णनगर की वाशिंदा फरीदा खातून (50) नामक एक महिला को भर्ती किया गया था. मामला जटिल होने के कारण उसे बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया. मरीज से बातचीत के दौरान पता चला कि खाने के दौरान पिन उसके गले में जाकर फंस गया है.
सीटीस्केन के जरिए उसका पता लगाया गया. इस तरह के मामले चिकित्सकों के सामने एक चैलेंज होता है. डॉ वर्मा ने बताया कि नुकीली चीज गले में फंस जाने से मामला गंभीर हो सकता है. जिसे आज टीम ने सफलतापूर्वक निकाला.