लेक्चरर हत्या मामले में पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार
आद्रा : गेस्ट लेक्चरर हत्या मामले में पुरुलिया सदर थाना की पुलिस ने मृतक की पत्नी तथा उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया. 8 दिनों के अंदर पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया. पूर्णिया शहर के एक नंबर वार्ड अंतर्गत रविंद्रपल्ली के रहने वाले पुरुलिया निस्तारिणी बालिका महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के अतिथि अध्यापक अरूप […]
आद्रा : गेस्ट लेक्चरर हत्या मामले में पुरुलिया सदर थाना की पुलिस ने मृतक की पत्नी तथा उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया. 8 दिनों के अंदर पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया.
पूर्णिया शहर के एक नंबर वार्ड अंतर्गत रविंद्रपल्ली के रहने वाले पुरुलिया निस्तारिणी बालिका महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के अतिथि अध्यापक अरूप चट्टराज का शव उनके ही घर की दो मंजिले पर पाया गया था. इस विषय में परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुरुलिया सदर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया था.
पुलिस ने जांच में मृतक अध्यापक अरूप चट्टराज की पत्नी पापड़ी विश्वास चट्टराज को शक के दायरे में रखते हुए उसके फोन की जांच शुरू की. इसमें पुलिस को सफलता हासिल हुई. पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए अजय अंबानी नामक एक युवक को हिरासत में लिया. इसके बाद पापड़ी तथा अजय को एक साथ बैठाकर पूछताछ आरंभ करते ही हत्याकांड का गुत्थी सुलझ गयी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कॉलेज के जमाने में ही पापड़ी के साथ अजय का प्रेम संबंध हुआ था. पर कॉलेज समाप्त होने के बाद अजय अपने घर मध्यप्रदेश के जबलपुर लौट गया. कुछ वर्ष पहले ही फेसबुक द्वारा दोनों का पुनः प्रेम आरंभ हो गया. पिछले अक्टूबर माह को अजय अंबानी पुरुलिया शहर के एक इलाके में एक मकान भी किराए पर लिया.
इसी दौरान पापड़ी के साथ अजय का और भी करीबी रिश्ता हो गया एवं पापड़ी अक्सर उस किराए के मकान में जाया करती थी. पिछले 17 जनवरी को पापड़ी की मदद से ही अजय उनके घर में प्रवेश किया एवं दो मंजिले पर पहुंचकर वहां बिजली का फ्यूज को बंद कर अरूप का इंतजार करने लगा.
रात के लगभग 10:30 बजे जैसे ही अरूप दो मंजिले मकान पर पहुंचा अजय ने उस पर हमला कर दिया और मफलर को गले में फंसा कर सांस बंद कर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह छत से नीचे उतर कर फरार हो गया. हालांकि इस दौरान अरूप की मां लीला चटर्जी जब ऊपर पहुंची तो अजय, अरूप पर वार कर रहा था. लीला देवी ने टॉर्च मारकर जैसे ही अजय को पहचानने की कोशिश की, वह फरार हो गया.
लीला देवी ने उस समय बताया था कि जब वह ऊपर जा रही थी तो पापड़ी ने उसे जाने से मना किया था. रविवार पापड़ी एवं अजय को पूर्णिया जिला अदालत में पेश किया गया, जहां उनकी जमानत नामंजूर करते हुए जेल हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने टीआई परेड का आवेदन किया है. पुलिस का दावा है अपराधियों ने हत्या की बात कबूल कर ली है.