बिजली के खंभे से टकराया ट्रैकर, पांच घायल

जामुड़िया : जामुड़िया थाना क्षेत्र के 7 नम्बर वार्ड स्थित दमोदरपुर बोरो कार्यालय के पास जामुड़िया से हरिपुर जा रहा यात्री से भरा एक ट्रैकर ग्यारह हजार वोल्ट के विद्युत पोल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें सवार 5 लोग घायल हो गए. दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के बारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2020 2:00 AM

जामुड़िया : जामुड़िया थाना क्षेत्र के 7 नम्बर वार्ड स्थित दमोदरपुर बोरो कार्यालय के पास जामुड़िया से हरिपुर जा रहा यात्री से भरा एक ट्रैकर ग्यारह हजार वोल्ट के विद्युत पोल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें सवार 5 लोग घायल हो गए. दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक सुबह एक ट्रैकर जामुड़िया से हरिपुर यात्रियों को लेकर जा रहा था.

उसी समय ट्रैकर दामोदरपुर स्थित बोरो कार्यालय के सामने गयारह हजार वोल्टेज वाले पोल से जा टकराया. उसमें सवार 5 यात्री घायल हो गये. घटना की खबर पाकर जामुड़िया थाना के अधिकारी राकेश चौबे एवं मिहिर दे ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायल यात्रियों को अविलंब अखलपुर स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर भर्ती कराया.
जहां 3 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया एवं दो घायलों को अविलंब आसनसोल जिला अस्पताल में रेफर कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटनाक्रम क्रम के बारे में एक यात्री ने बताया कि ट्रैकर चालक नशे में होने के कारण गाड़ी को दुर्घटना ग्रस्त कर दिया है.
जिसमें मेदिनीपुर के चंद्रशेखर गुड़िया, मोहन गोराई, माजिद खान, नुमाज खान, सौदागर बाउरी घायल हो गए हैं. सौदागर बाउरी को गंभीर चोट लगी है. उसे बेहतर चिकित्सक के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में रेफर कर दिया है एवं बाकी बचे यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है.
गाड़ी चालक को हिरासत में लिया गया है. घटना के कारण आधे घंटे तक जामुड़िया हरिपुर सड़क मार्ग में वाहनों का आवागमन बाधित हो गया था. पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर स्थिति को नियंत्रित करके सड़क मार्ग को चालू कर दिया. जामुडिया थाना ने ट्रैकर को अपने कब्जे में लिया है.

Next Article

Exit mobile version