आज भी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि बर्दवान ट्रेजरी भवन में सायरन बजाकर मनायी जाती है
बर्दवान : (पानागढ़) पूर्व बर्दवान जिला कोर्ट कंपाउंड में मौजूद ट्रेजरी बिल्डिंग में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि अद्भुत तरीके से मनाई गयी. आज ही के दिन महात्मा गांधी की नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर हत्या की थी. इतिहास में इस काले दिन को बर्दवान जिला ट्रेजरी भवन […]
बर्दवान : (पानागढ़) पूर्व बर्दवान जिला कोर्ट कंपाउंड में मौजूद ट्रेजरी बिल्डिंग में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि अद्भुत तरीके से मनाई गयी. आज ही के दिन महात्मा गांधी की नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर हत्या की थी. इतिहास में इस काले दिन को बर्दवान जिला ट्रेजरी भवन के लोगों द्वारा पुण्यतिथि पर दो बार सायरन बजाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. यह परंपरा आज भी लगातार जारी है.
हालांकि जो लोग सायरन बजने का कारण नहीं जानते हैं, वे आज हैरान रह गये. किसी अनहोनी घटना को भांपते हुए लोग भवन के समक्ष एकत्र हो गए. लोगों में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई. जिला ट्रेजरी भवन में अचानक बजे इस सायरन को लेकर राहगीर भी अचंभित रह गये. घटना को लेकर पीडब्ल्यूडी इलेक्ट्रिशियन संदीप कुंडू ने बताया कि उक्त सायरन बजने के कारण किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है.
बल्कि प्रति वर्ष 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीद दिवस यानी पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है. इसके एवज में जिला प्रशासन से परमिशन लेकर ट्रेजरी का दो बार सायरन बजाया जाता है. सायरन बजाकर ही महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. श्री कुंडू ने बताया कि आज सुबह 10.59 से 11.1 मिनट तक वहीं 11.2 से 11.4 तक सायरन बजाया गया है. यह प्रति वर्ष 30 जनवरी को होता है.