आज भी हड़ताल पर बैंककर्मी, अब सोमवार को खुलेंगे बैंक
नागराकाटा : अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में बैंक कर्मचारी शुक्रवार से दो दिवसीय संकेतिक हड़ताल पर चले गये हैं. बैंक अब सोमवार को खुलेंगे. तीन दिनों तक बैंक बंद रहने का असर डुआर्स में भी देखने को मिला. हड़ताल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के तत्वाधान में किया जा रहा है. बैंक कर्मचारियों की […]
नागराकाटा : अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में बैंक कर्मचारी शुक्रवार से दो दिवसीय संकेतिक हड़ताल पर चले गये हैं. बैंक अब सोमवार को खुलेंगे. तीन दिनों तक बैंक बंद रहने का असर डुआर्स में भी देखने को मिला. हड़ताल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के तत्वाधान में किया जा रहा है. बैंक कर्मचारियों की मांग है कि वेतन समझौता 2017 के मुताबिक कर्मचारियों को वेतन मिले.
इसके अलावा भी कई और मांगें हैं जिनके कारण उन्हें हड़ताल पर जाना पड़ा है. उन्होंने कहा कि यदि इस हड़ताल के बाद भी किसी समस्या का हल नहीं निकला, तो मार्च 11, 12 और 13 तारीख को सांकेतिक हड़ताल किया जाएगा. उसके बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी.
हड़ताल के पहले दिन ही बैंक बंद होने के कारण ग्राहकों को परेशान देखा गया. नागराकाटा, बानारहाट, लुकसान में बैंक बंद होने के कारण कई लोग लौटते दिखे. लुकसान में यूको बैंक के ग्राहक लोकनाथ सुब्बा, सुखनाथ नायक, बागेश कुमार सिंह मनमाया क्षेत्री, मीणा छेत्री ने कहा कि पैसा निकासी करने के लिए और रखने के लिए साथ ही खाता अपडेट करने के लिए आये हुए थे, लेकिन कहा गया कि बंदी है.
लुकसान यूको बैंक शाखा प्रबंधक शशिकांत सिन्हा ने बताया कि सांकेतिक हड़ताल पर जाने का निर्णय बैंक कर्मचारी यूनियन की ओर से लिया गया है. बैंक ग्राहकों को नोटिस देकर इसकी सूचना दे दी गयी है.