“व्यापारियों के हित में नहीं है बजट”

बराकर : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गये आम पर बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने कहा कि यह बजट व्यापारियों के हित में नहीं है. हालांकि पांच लाख रुपये तक आयकर में छूट को संतोषजनक बताया. उन्होंने कहा कि आयकर स्लैब में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2020 2:52 AM

बराकर : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गये आम पर बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने कहा कि यह बजट व्यापारियों के हित में नहीं है. हालांकि पांच लाख रुपये तक आयकर में छूट को संतोषजनक बताया. उन्होंने कहा कि आयकर स्लैब में बदलाव से भ्रष्टाचार में कमी आयेगी.

दूसरी ओर महिला समिति की किरण अग्रवाल ने कहा कि बजट में महिलाओं पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया है. उन्होंने वर्ष 2025 तक देश से टीबी को खत्म करने के फैसले का स्वागत किया. भाजपा नेता डॉ. अजय कुमार पोद्दार ने कहा कि सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए यह बजट पेश किया गया है.

भाजपा मंडल एक के अध्यक्ष बबलू पटेल ने बजट का स्वागत करते हुए कहा कि इनकम टैक्स में 15 लाख तक 5 फीसदी की छूट दी गयी है. टीएमसी नेता रोबिन लायक ने बजट का विरोध करते हुए एलआईसी में सरकारी हिस्सेदारी को बेचने का विरोध करते हुए कहा कि किसानों को बजट से कोई लाभ नहीं मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version