तालाब भराई को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा
मौके से भागे भू-माफिया आसनसोल : वार्ड संख्या 23 के चांदमारी अंतर्गत रोहानिया डीह बैतुल मसजिद के निकट एक तालाब को जेसीबी मशीन से भरे जाने को लेकर इलाके में भारी बवाल मच गया. स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए भू-माफिया भाग निकले. बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर ने मंगलवार को स्थानीय लोगों को साथ […]
मौके से भागे भू-माफिया
आसनसोल : वार्ड संख्या 23 के चांदमारी अंतर्गत रोहानिया डीह बैतुल मसजिद के निकट एक तालाब को जेसीबी मशीन से भरे जाने को लेकर इलाके में भारी बवाल मच गया. स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए भू-माफिया भाग निकले. बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर ने मंगलवार को स्थानीय लोगों को साथ लेकर मेयर जितेंद्र तिवारी और निगम आयुक्त खुर्शीद अली कादरी को शिकायत पत्र सौंपने की बात कहीं. उन्होंने आसनसोल नॉर्थ थाना में अज्ञात भू-माफियाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इलाकावासियों ने कहा कि कुछ लोग मसजिद के पास की तालाब पर कई दिनों से मिट्टी भर रहे थे.
आज जेसीबी मशीन लाकर तालाब को सुखाने की कोशिश कर रहे थे. जिसका लोगों ने तीव्र विरोध किया. श्री सरवर ने कहा कि इलाके में भू-माफिया सक्रिय हैं. तालाब का उपयोग स्थानीय लोगों द्वारा किया जाता है.
तालाब को भू-माफिया से बचाने के लिए तालाब रक्षा कमेटी का गठन किया गया है. वार्ड पार्षद सीके रेशमा रामाकृष्णन ने कहा कि उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है. मिलने पर कारवाई की जाएगी.