जंगली बिल्ली को बाघ समझ लिये, लोगों में आतंक

दुर्गापुर : दुर्गापुर के बेनाचिटी स्टील मार्केट संलग्न सेंट्रल स्टोर की झाड़ियों में बुधवार की सुबह बाघ देखे जाने की खबर फैलते ही शहरवासियों में आतंक एवं दहशत व्याप्त हो गया. लोगों की भीड़ सेंट्रल स्टोर के गेट के समीप जमा हो गई. बाघ देखने के आतुर कुछ लोगों ने स्टोर के लोहे के गेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2020 2:30 AM

दुर्गापुर : दुर्गापुर के बेनाचिटी स्टील मार्केट संलग्न सेंट्रल स्टोर की झाड़ियों में बुधवार की सुबह बाघ देखे जाने की खबर फैलते ही शहरवासियों में आतंक एवं दहशत व्याप्त हो गया. लोगों की भीड़ सेंट्रल स्टोर के गेट के समीप जमा हो गई. बाघ देखने के आतुर कुछ लोगों ने स्टोर के लोहे के गेट से कूद-कूद कर झाड़ियों में बाघ को देखने का प्रयास किया.

सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी सेंट्रल स्टोर पहुंचे एवं बाघ पाए जाने की खबरों का खंडन करते हुए वाइल्ड कैट (जंगली बिल्ली) पाए जाने का पुष्टि की. उल्लेखनीय है कि मंगलवार की रात सीआईएसएफ के जवानों ने बीती रात दुर्गापुर स्टील प्लांट के सेंट्रल स्टोर में एक बिल्ली जैसा जानवर को देखा. उन्होंने इसकी तस्वीरें लीं और इसकी सूचना वन कार्यालय को दी. सुरक्षाकर्मियों ने रात में गश्त के दौरान मोबाइल फोन पर जानवर की तस्वीरें लीं एवं बिल्ली को बाघ समझ कर सूचना वन विभाग को दी.
बाघ पाए जाने की खबर आग की तरह फैल गयी. बुधवार सुबह हजारों लोगों की भीड़ केंद्रीय भंडार में जमा होने लगी. पुलिस ने आकर स्थिति को नियंत्रित किया. दुर्गापुर रेंज के अधिकारी दीपक दत्त ने कहा, "हमने किसी जानवर को नहीं देखा, जैसे कि बाघ या तेंदुआ लेकिन हमने किसी जानवर के पैरों के निशान देखे हैं. मैंने रात में लिए गए कुछ धुंधले फोटो और वीडियो देखा, ऐसा लग रहा है कि यह किसी भी तरह से बाघ या तेंदुआ नहीं है. यह एक वाइल्ड कैट हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version