वेलेंटाइन वीक की शुरुआत शुक्रवार को रोज डे से, युवाओं में खास उत्साह
फ्लावर, ग्रीटिंग कार्ड, गिफ्टस आइटम की दुकानें सजधज कर तैयार दुर्गापुर : प्यार, प्रेम या मुहब्बत एक ऐसा खूबसूरत और रूहानी एहसास है, जिसका इजहार करने के लिए केवल एक दिन तय करना बेमानी-सा लगता है. क्योंकि हर दिन प्रेम का दिन होना चाहिए. लेकिन युवाओं के लिए वेलेंटाइन डे कुछ खास है. युवाओं के […]
फ्लावर, ग्रीटिंग कार्ड, गिफ्टस आइटम की दुकानें सजधज कर तैयार
दुर्गापुर : प्यार, प्रेम या मुहब्बत एक ऐसा खूबसूरत और रूहानी एहसास है, जिसका इजहार करने के लिए केवल एक दिन तय करना बेमानी-सा लगता है. क्योंकि हर दिन प्रेम का दिन होना चाहिए. लेकिन युवाओं के लिए वेलेंटाइन डे कुछ खास है. युवाओं के लिए प्यार और दोस्ती से भरे वेलेंटाइन वीक की शुरुआत शुक्रवार को रोज डे से हो रही है.
इसे लेकर शहर में फ्लावर, ग्रीटिंग कार्ड, गिफ्टस आइटम की दुकानें सज गई हैं. सात फरवरी से शुरू यह वेलेंटाइन वीक 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के साथ समाप्त होगा. इस दिन का युवा वर्ग को बेसब्री से इंतजार रहता है.
प्यार भरा यह दिन खुशियों का प्रतीक माना जाता है. प्यार चाहे माता-पिता से हो, भाई-बहन से हो या जीवन साथी से. सब इस दिन पर एक-दूसरे को गिफ्ट देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. पूरे देश के साथ शिल्पांचल व इसके आसपास के इलाके में भी इस दिन को लेकर लोगों में खास कर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
सभी अपने अपने तरीके से इसे मनाने के मूड में दिख रहे हैं. शहर के प्रमुख बेनाचिती बाजार सहित विभिन्न बाजारों में गिफ्ट गैलरियां सजनी शुरू हो गई हैं. शहर के गिफ्ट विक्रेताओं ने बताया कि वह वेलेंटाइन-डे के लिए वह एक माह से तैयारियों में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि वैसे तो वेलेंटाइन-डे वीक के दौरान गैलरियों में सभी गिफ्ट उपलब्ध होते हैं लेकिन दिन के हिसाब से गिफ्ट की डिमांड बढ़ जाती है.
उन्होंने बताया कि इस बार गिफ्टस में नए आइटम आए हैं, जो युवाओं को पसंद आ रहे हैं. सजावटी सामान से लेकर उपयोग वाली वस्तुएं व चॉकलेट्स हर उम्र के लोगों के लिए खास उपलब्ध है. सात फरवरी से शुरू हो रहे वेलेंटाइन-डे वीक को मनाने के लिए युवाओं ने भी खास तैयारियां की हैं. कोई प्रेमी गुलाब का फूल देकर अपनी प्रेमिका को प्यार का इजहार करने की प्लानिंग कर रहा है तो कोई रूठे प्यार को मनाने के लिए अन्य गिफ्ट खरीदने में जुटा है.
वेलेंटाइन-डे वीक के दौरान गुलाब के फूलों की डिमांड भी काफी बढ़ जाती है. फूल विक्रेताओं ने बताया कि सबसे अधिक मांग लाल गुलाब की रहती है लेकिन सफेद, गुलाबी व अन्य रंगों के गुलाब की भी अच्छी बिक्री होती है. वेलेंटाइन वीक 7 फरवरी रोज डे से शुरू होकर 8 फरवरी प्रपोज डे, 9 फरवरी चॉकलेट डे, 10 फरवरी टेडी डे, 11 फरवरी प्रॉमिस डे, 12 फरवरी हग डे, 13 फरवरी किस डे, 14 फरवरी वैलेंटाइन डे पर जाकर समाप्त होता है.