पानी का बिल बकाया होने पर निगम ने काटा होटल का पानी कनेक्शन
आसनसोल : नगर निगम के वाटर विभाग की ओर से निगम अंतर्गत पेयजल के बकायेदारों पर बुधवार को कड़ी कार्रवाई की गयी. वर्ष 2013 से पेयजल के बकाये रकम का भुगतान नहीं करने के कारण वाटर विभाग की ओर से पुलिस लाइन के निकट स्थित होटल आसनसोल इन का पानी कनेक्शन काट दिया गया. बर्नपुर […]
आसनसोल : नगर निगम के वाटर विभाग की ओर से निगम अंतर्गत पेयजल के बकायेदारों पर बुधवार को कड़ी कार्रवाई की गयी. वर्ष 2013 से पेयजल के बकाये रकम का भुगतान नहीं करने के कारण वाटर विभाग की ओर से पुलिस लाइन के निकट स्थित होटल आसनसोल इन का पानी कनेक्शन काट दिया गया.
बर्नपुर रोड स्थित निगम के पाइप लाइन के पास से होटल को आपूर्ति किये जाने वाले पाइप लाइन को काट कर होटल को पानी की आपूर्ति रोक दी गयी. मेयर परिषद सदस्य, जलापूर्ति पूर्णशशि रॉय ने कहा कि मेयर जितेंद्र तिवारी ने नगर निगम अंतर्गत आसनसोल, रानीगंज, जामुड़िया, कुल्टी में अवैध पेयजल कनेक्शन और बकायेदारों को आगाह किया था.
निगम के पाइप लाइन से अवैध रूप से पानी लेने वालों को नोटिस भेज कर अवैध कनेक्टशन हटाने और पेयजल के लिए निगम मुख्यालय में आवेदन करने को कहा गया था. पेयजल के बकायेदारों को भी नोटिस भेज कर बकाये रकम का भुगतान करने को कहा गया था. उन्होंने कहा कि होटल इन का 2013 से कुल 5,24,475 रुपये बकाया है.
होटल संचालक को कई बार नोटिस भेजकर बकाये रकम का भुगतान करने को कहा गया था. बाध्य होकर लाइन काटा गया. उन्होंने कहा कि हजारों बकायेदारों और अवैध रूप से निगम के पाइप लाइन से पेयजल लेने वालों की सूचि तैयार है. नियमित अंतराल पर कार्रवाई की जायेगी. होटल संचालक सुब्रत दत्त से संपर्क करने पर बात नहीं होने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका.