एफसीआइ की मनमानी के विरोध में फ्लोर मिल मालिकों का फूटा गुस्सा

अधिकारियों पर कथित दादागिरी करने का लगाया आरोप अनिश्चिकाल तक गोदाम से गेहूं का बोरा नहीं उठाने की दी चेतावनी एनजेपी एफसीआइ गोदाम में चार दिनों से गेहूं की लोडिंग बंद सिलीगुड़ी : एफसीआई के सिलीगुड़ी मंडल की मनमानी के विरूद्ध फ्लोर मिल मालिकों का गुस्सा फूट पड़ा. बगैर नोटिस के प्रति ट्रक मात्र 180 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2020 3:22 AM

अधिकारियों पर कथित दादागिरी करने का लगाया आरोप

अनिश्चिकाल तक गोदाम से गेहूं का बोरा नहीं उठाने की दी चेतावनी
एनजेपी एफसीआइ गोदाम में चार दिनों से गेहूं की लोडिंग बंद
सिलीगुड़ी : एफसीआई के सिलीगुड़ी मंडल की मनमानी के विरूद्ध फ्लोर मिल मालिकों का गुस्सा फूट पड़ा. बगैर नोटिस के प्रति ट्रक मात्र 180 बोरा गेहूं ही लोडिंग करने के अचानक फरमान जारी होने पर मालिक पक्ष ने एफसीआई के अधिकारियों पर कथित दादागिरी करने का आरोप लगाया है. साथ ही फ्लोर मिल्स एनजेपी ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने अनिश्चितकाल के लिए एफसीआई के गोदामों से गेहूं का बोरे नहीं उठाने की धमकी भी दी है.
जबकि इसी मुद्दे पर बीते चार दिनों से आक्रोशित मालिक पक्ष ने एनजेपी के एफसीआई गोदाम से गेहूं लोडिंग का कार्य बंद है. मालिक पक्ष के इस आंदोलन से जहां एफसीआई अधिकारियों के हाथ-पैर फूलने लगे हैं, वहीं ट्रक मालिक, चालक-खलासी, दिहाड़ी मजदूरों के रोजगार पर ही सवाल खड़ा होने लगा है. एफसीआई अधिकारियों की इस दादागिरी के विरोध में केवल सिलीगुड़ी ही नहीं बल्कि दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुआर, कूचबिहार जिले व पड़ोसी राज्य सिक्किम से भी बड़ी तादात में फ्लोर मिल्स के मालिक इस आंदोलन में एकजुट हुए और उनकी मनमानी के विरोध में नारेबाजी करते हुए जोरदार तरीके से प्रदर्शन किया.

Next Article

Exit mobile version