यूनियन व प्रबंधन के बीच हुई बैठक में कई मुद्दों पर बनी सहमति

बर्नपुर : क्षेत्रीय श्रमायुक्त हेमंत र्तिकी की अध्यक्षता में आईएसपी के सक्रिय यूनियन तथा प्रबंधन की बैठक में कई निर्णय लिये गये. इंटक नेता हरजीत सिंह ने बताया कि आईएसपी के मेहनतकश मजदूरों की एकता की जीत हुई है. इंटक लगातार आईएसपी मजूदरों के विभिन्न मुद्दे के लिए लडता रहा हैं. यूनियन ने आईएसपी मैनेजमेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2020 3:52 AM

बर्नपुर : क्षेत्रीय श्रमायुक्त हेमंत र्तिकी की अध्यक्षता में आईएसपी के सक्रिय यूनियन तथा प्रबंधन की बैठक में कई निर्णय लिये गये. इंटक नेता हरजीत सिंह ने बताया कि आईएसपी के मेहनतकश मजदूरों की एकता की जीत हुई है. इंटक लगातार आईएसपी मजूदरों के विभिन्न मुद्दे के लिए लडता रहा हैं. यूनियन ने आईएसपी मैनेजमेंट के खिलाफ कुछ मुद्दों पर विवादित मामलों को लेकर केस किया था.

जिसमें से सेल आईएसपी के एक्जिक्यूटिव मेडिकल कार्ड का रंग ग्रीन और नॉन एक्सेक्यूटिव के मेडिकल कार्ड का रंग लाल को एक रंग करने का निर्देश दिया गया. साथ ही नॉन एक्जिक्यूटिव पदोन्नति योजना के मुद्दे पर आईएसपी प्रबंधन ने कुछ और समय की मांग की है. उसे भी जल्द से जल्द लागू कर दिया जायेगा. सनद रहे कि एग्रीमेंट के तहत पढ़े लिखे युवा कर्मचारियों को उसकी शिक्षा योग्यता के अनुसार पदोन्नति करने का प्रावधान है.
साथ ही कन्ट्रेक्टर वर्कर्स को ईएल छुट्टी के मुद्दे पर लिखित आश्वासन दिया गया. एक माह के अंदर आईएसपी के सभी कांट्रेक्टर वर्कर्स को 20 दिनों की ईएल की छुट्टी या पैसे का प्रावधान लागू होगा. इस बैठक में इंटक नेता अजय रॉय, विजय सिंह, एचएमएस के मुमताज अहमद, एटक के उत्पल सिन्हा, आईएसपी के जीएम (पर्सनल) सब्यसाची दत्ता, जीएम (पर्सनल कॉन्ट्रैक्ट सेल) रणदीप बनर्जी मौजूद थे.