पुरी से लौट रही बस ने ट्रक को मारी टक्कर, 10 घायल

घायलों में दो की हालत गंभीर बर्दवान : पूर्व बर्दवान जिलेके शक्तिगढ़ थाना के पालसिट के पास दो नम्बर हाइवे पर सोमवार सुबह पुरी से बर्दवान की तरफ आ रही पर्यटकों से भरी एक यात्री बस सड़क के किनारे खड़ा एक ट्रक से जा टकरायी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की यात्री बस के सामने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2020 2:15 AM

घायलों में दो की हालत गंभीर

बर्दवान : पूर्व बर्दवान जिलेके शक्तिगढ़ थाना के पालसिट के पास दो नम्बर हाइवे पर सोमवार सुबह पुरी से बर्दवान की तरफ आ रही पर्यटकों से भरी एक यात्री बस सड़क के किनारे खड़ा एक ट्रक से जा टकरायी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की यात्री बस के सामने का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान बस में सवार करीब 10 यात्री घायल हो गए.
मौके वारदात पर पहुंची पुलिस तथा स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त बस में फंसे पर्यटकों को बरामद कर उन्हें बर्दवान अनामय सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती किया गया है. घायलों में दो की अवस्था चिंताजनक बताई जा रही है. बस में सवार सभी पर्यटक आमडा के रहने वाले थे. क्षतिग्रस्त बस को पुलिस ने जब्त कर थाना ले गयी. पुलिस ने बताया बस चालक तेज गति से बस चला रहा था, इससे वह संतुलन खो दिया और यह हादसा हुआ.

Next Article

Exit mobile version