कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद कोयला का अवैध कारोबार जारी

रूपनारायणपुर : बाराबनी थाना क्षेत्र के जामग्राम इलाके में इसीएल के बेगुनिया कोलियरी संलग्न क्षेत्र में गुरुवार को कम्पनी की विभागीय सुरक्षा टीम, सीआईएसएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर 118 टन अवैध कोयला जब्त किया. जब्त कोयला बेगुनिया कोलियरी डिपू में जमा कराया गया. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई.... सनद रहे कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2020 2:45 AM

रूपनारायणपुर : बाराबनी थाना क्षेत्र के जामग्राम इलाके में इसीएल के बेगुनिया कोलियरी संलग्न क्षेत्र में गुरुवार को कम्पनी की विभागीय सुरक्षा टीम, सीआईएसएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर 118 टन अवैध कोयला जब्त किया. जब्त कोयला बेगुनिया कोलियरी डिपू में जमा कराया गया. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई.

सनद रहे कि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने कोयले के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के साथ कोयले के एक ढ़ेले का भी अवैध करोबार उनके क्षेत्र में नहीं हो, बिना नाकामी के यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है. इस आदेश के जारी होने के एक माह बाद भी इलाके में इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हुई है.

इसीएल के खदानों में सैकड़ो की संख्या में कोयला चोर प्रवेश कर कोयले की चोरी करते हैं. बेगुनिया ओसीपी से चुराया गया कोयला निकटवर्ती जामग्राम इलाके में ही जमा करके रखा गया था. जिसे छापेमारी में जब्त किया गया.