आसनसोल : भीमगड़ा और पांचरा स्टेशनों के बीच किमी. 23/40-42 पर सीमित ऊंचाई वाले सबवे (एलएचएस) के लिए आरसीसी बॉक्स स्लैब्स को खड़ा करने के लिए आसनसोल मंडल के अंडाल-साईंथिया कॉर्ड सेक्शन में अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर 16 फरवरी (रविवार) को 07.10 बजे से 15.10 बजे तक आठ घंटों के लिए पॉवर एवं ट्रैफिक ब्लॉक की आवश्यकता होगी. परिणामस्वरूप रविवार को इससे प्रभावित कुछ ट्रेनों का परिचालन निम्नानुसार होगा :
Advertisement
अंडाल–साईंथिया सेक्शन में पॉवर एवं ट्रैफिक ब्लॉक के कारण प्रभावित रहेगी रेल परिसेवा
आसनसोल : भीमगड़ा और पांचरा स्टेशनों के बीच किमी. 23/40-42 पर सीमित ऊंचाई वाले सबवे (एलएचएस) के लिए आरसीसी बॉक्स स्लैब्स को खड़ा करने के लिए आसनसोल मंडल के अंडाल-साईंथिया कॉर्ड सेक्शन में अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर 16 फरवरी (रविवार) को 07.10 बजे से 15.10 बजे तक आठ घंटों के लिए पॉवर एवं […]
रद्दकरण : 63534 साईंथिया-अंडाल मेमू पैसेंजर ट्रेन अंडाल और साईंथिया के बीच रद्द रहेगी. 06501/06502 अंडाल-सिउड़ी-अंडाल मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
संक्षिप्त समापन/संक्षिप्त प्रारंभ :
63531 अंडाल-साईंथिया मेमू का पांडवेश्वर स्टेशन पर संक्षिप्त समापन होगा और ब्लॉक के रद्द होने के बाद डाउन दिशा में पैसेंजर स्पेशल के रूप में प्रारंभ होगी. 22321/22322 हावड़ा-सिउड़ी-हावड़ा हूल एक्सप्रेस का पांडवेश्वर स्टेशन पर संक्षिप्त समापन और संक्षिप्त प्रारंभ होगा. 63530 डाउन रामपुरहाट-अंडाल मेमू पैसेंजर का सिउड़ी स्टेशन पर संक्षिप्त समापन होगा और ब्लॉक के रद्द होने के बाद डाउन दिशा में पैसेंजर स्पेशल के रूप में प्रारंभ होगी.
पुनर्निधारण :
63533 अंडाल-साईंथिया मेमू पैसेंजर का ब्लॉक के दिन अंडाल से 60 मिनट के लिए पुनर्निधारण होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement