पुलवामा शहीदों को याद किया

आसनसोल : भाजपा के आसनसोल मंडल दो की ओर से शुक्रवार को आसनसोल बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. जिसमें अध्यक्ष सुदीप चौधरी, मदन चौबे, दीपक दास, मिनाक्षी साह, विद्या सिंह, टिंकू बोस, बेबी महतो, अजय राय, विष्णु गुप्ता आदि उपस्थित थे. पुलवामा में शहीद 40 जवानों को चित्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2020 2:19 AM

आसनसोल : भाजपा के आसनसोल मंडल दो की ओर से शुक्रवार को आसनसोल बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. जिसमें अध्यक्ष सुदीप चौधरी, मदन चौबे, दीपक दास, मिनाक्षी साह, विद्या सिंह, टिंकू बोस, बेबी महतो, अजय राय, विष्णु गुप्ता आदि उपस्थित थे. पुलवामा में शहीद 40 जवानों को चित्र के समक्ष मोमबत्ती जलायी गयी. दूसरी ओर धदका स्थित भाजपा मंडल एक के कार्यालय में पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. मौके पर रामजी गुप्ता, अखिलेश सिंह, चिंटू शर्मा, ओम कुमार आदि उपस्थित थे.

पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों की याद में सुगम पार्क एवं एडीडीए के स्थानीय निवासियों की ओर से मोमबत्ती के साथ शांति यात्रा निकाली गयी. शांति यात्रा में हजारों इलाकावासी शामिल हुए. लोगों ने शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण किया और उनके स्मरण में एक मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर विद्या भूषण सिंह, सुनील कुमार, मनोरंजन व्हीलर, ओम प्रकाश प्रसाद, पार्षद दीपक कुमार साव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय शामिल थे.

आसनसोल घनश्याम अपार्टमेंट स्थित तृणमूल जिलाध्यक्ष सह मेयर जितेंद्र तिवारी के आवासीय कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. मेयर श्री तिवारी ने शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि दी. मौके पर मेयर ने कहा कि देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों के प्रति देशवासी सदैव ऋणी रहेंगे. शहीदों के बलिदान को सदैव स्मरण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version