जंगल से नवजात शिशु बरामद
आद्रा : बागुंड़ी थाना अंतर्गत शीशा कॉलेज के समक्ष एक जंगल से नवजात शिशु बरामद किया गया. पुलिस तथा स्थानीय सूत्रों के अनुसार शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने जंगल से बच्चे के रोने की आवाज सुनकर वहां पहुंचे तो देखा कि वहां एक नवजात पड़ा हुआ है. घटना की जानकारी बागमुंडी थाना की पुलिस को […]
आद्रा : बागुंड़ी थाना अंतर्गत शीशा कॉलेज के समक्ष एक जंगल से नवजात शिशु बरामद किया गया. पुलिस तथा स्थानीय सूत्रों के अनुसार शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने जंगल से बच्चे के रोने की आवाज सुनकर वहां पहुंचे तो देखा कि वहां एक नवजात पड़ा हुआ है.
घटना की जानकारी बागमुंडी थाना की पुलिस को दी गई. खबर मिलते ही बाघमुंडी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उस नवजात को अपने साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी.
जहां डॉक्टरों ने बच्चे को स्वस्थ बताया. इस दिन सभी नियमों के तहत इस नवजात को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया गया. चाइल्ड लाइन ने नवजात को देवेंद्र महतो सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.