बर्दवान : वैलेंटाइंस डे पर प्रेमिका के घर के सामने धरने पर बैठा प्रेमी
बर्दवान (पानागढ़) : वैलेंटाइंस डे पर प्रेमी युगल एक दूसरे के प्यार में डूब जाते हैं, वहीं बर्दवान सदर थानांतर्गत सराइटिकुरी में प्यार की चाहत में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर के सामने हाथ में पोस्टर लेकर धरने पर बैठा है. मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमी शेख रेजाउल इसी वर्ष जनवरी में अपनी प्रेमिका […]
बर्दवान (पानागढ़) : वैलेंटाइंस डे पर प्रेमी युगल एक दूसरे के प्यार में डूब जाते हैं, वहीं बर्दवान सदर थानांतर्गत सराइटिकुरी में प्यार की चाहत में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर के सामने हाथ में पोस्टर लेकर धरने पर बैठा है. मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमी शेख रेजाउल इसी वर्ष जनवरी में अपनी प्रेमिका से कोर्ट मैरिज किया था. हालांकि लड़की के घरवालों को यह कबूल नहीं था.
इस घटना के प्रकाश में आने के बाद युवती के परिजन अपनी पुत्री को घर वापस ले गए. इस बीच कई बार शेख रेजाउल ने अपनी प्रेमिका को वापस अपने घर ले जाने के लिए कई बार युवती के परिजनों से गुहार लगायी लेकिन युवती के परिजन राजी नहीं हुए. आज वैलेंटाइंस डेर पर बाध्य होकर प्रेमिका के घर के सामने वह धरने पर बैठ गया है. रेजाउल करेन पंडल गांव का रहनेवाला है.
उसकी प्रेमिका दक्षिणपाड़ा की रहनेवाली है. शेख रेजाउल का कहना है कि विगत सात दिनों से उसकी पत्नी को उसके परिजन चुपके से उठा ले गए. उसकी पत्नी की खबर उसे नहीं मिल रही है. युवती के परिजन इस शादी को मानने को तैयार नहीं है. हमें बाध्य होकर हाथों में बैनर व पोस्टर लेकर अपने साथियों के साथ उसके घर के सामने धरने पर बैठना पड़ा है.