पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की बड़ी बहन का हुआ निधन

पानागढ़ : बीरभूम जिले के किरनाहार स्थित परोटा ग्राम में गुरुवार सुबह 7:15 मिनट पर भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की बड़ी बहन अन्नपूर्णा बनर्जी (91) का निधन हो गया. इस खबर के प्रकाश में आते ही मुखर्जी व बनर्जी परिवार समेत समूचे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. मिली जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2020 2:13 AM

पानागढ़ : बीरभूम जिले के किरनाहार स्थित परोटा ग्राम में गुरुवार सुबह 7:15 मिनट पर भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की बड़ी बहन अन्नपूर्णा बनर्जी (91) का निधन हो गया. इस खबर के प्रकाश में आते ही मुखर्जी व बनर्जी परिवार समेत समूचे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, अन्नपूर्णा देवी काफी दिन से ही बीमार चल रही थी तथा गांव में ही उनका इलाज चल रहा था.

बड़ी बहन अन्नपूर्णा देवी के निधन की सूचना पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेज दी गयी है. प्रणब मुखर्जी जब भी बीरभूम अपने पैतृक गांव मिरिट आते थे, सबसे पहले वह अपनी बड़ी दीदी अन्नपूर्णा देवी के घर पर ही जाकर उनसे मुलाकात करते थे. अन्नपूर्णा देवी तथा प्रणब मुखर्जी दोनों भाई-बहनों के बीच काफी प्रेम था.

यही कारण है कि राष्ट्रपति बनने अथवा भारत रत्न प्राप्त करने अथवा जब भी प्रणब मुखर्जी संबोधित करते अथवा टीवी पर आते तो अन्नपूर्णा देवी प्रणब मुखर्जी को टीवी के समक्ष बैठकर निहारती रहती और इस दौरान अपने भाई की सफलता की कामना करते रहती थी. अन्नपूर्णा देवी हमेशा प्रणब मुखर्जी को लेकर कहती थीं कि वह बहुत मेधावी है बहुत आगे तक जाएगा. बड़ी बहन अन्नपूर्णा के निधन की सूचना के बाद परिवारिक सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार प्रणब मुखर्जी संभवतः दीदी के पार्थिव देह को देखने गांव आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version