आसनसोल महकमा में इस बार माध्यमिक परीक्षा देंगे 18,798 विद्यार्थी, गत वर्ष बैठे थे 16,819 परीक्षार्थी

तैयारी. 10 फरवरी से माध्यमिक परीक्षा की तैयारियों को लेकर आसनसोल सदर के महकमा शासक ने की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 12:42 AM

आसनसोल. आसनसोल सदर के महकमा शासक विश्वजित भट्टाचार्य ने बताया कि इसबार आसनसोल महकमा में कुल 18,798 विद्यार्थी माध्यमिक परीक्षा देंगे. परीक्षा के दौरान वन विभाग के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त पर रहेंगे. वन इलाके से होकर परीक्षा केंद्र में आनेवाले विद्यार्थियों को वे अपनी निगरानी में वहां से निकलेंगे. अस्पताल में दाखिल होनेवाले बीमार विद्यार्थियों के लिए आसनसोल जिला हॉस्पिटल में में सीट रूम (परीक्षा देने की व्यवस्था) बनाया गया है. जरूरत के आधार पर सीट रूम की संख्या बढ़ाई जा सकती है. परीक्षा के दौरान बिजली आपूर्ति में पूरी तरह बहाल रहेगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस के अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी निगरानी करेंगे. परीक्षा के दौरान किसी भी छात्र के बीमार होने पर उन्हें तत्काल मेडिकल सुविधा मुहैया करायी जाएगी.

पुलिस ट्रैफिक विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पूरे इलाके के ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखेंगे, कहीं भी कोई जाम नहीं लगेगी. परिवहन विभाग इलाके में परिवहन व्यवस्था को मजबूत बनाये रखेगी, ताकि किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा केंद्र में आने के लिए साधन की कोई परेशानी न हो. बुधवार को माध्यमिक परीक्षा की तैयारियों को लेकर आसनसोल सदर महकमशासक कार्यालय में हुई बैठक के बाद महकमशासक श्री भट्टाचार्य ने उक्त जानकारी दी. बैठक में आसनसोल सदर महकमा क्षेत्र अंतर्गत चार प्रखंडों सालानपुर, बाराबनी, जामुड़िया और रानीगंज के बीडीओ, जिला स्कूल निरीक्षक (सेकेंडरी), एडीपीसी ट्रैफिक विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त, वन, सवास्थ्य, परिवहन, बिजली, अग्निशमन विभाग के अधिकारी, माध्यमिक परीक्षा के संयोजक और संयुक्त संयोजक उपस्थित थे.

आसनसोल सदर के महकमाशासक श्री भट्टाचार्य ने बताया कि 10 फरवरी से 22 फरवरी तक माध्यमिक परीक्षा चलेगी. सुबह 10:45 से दोपहर दो बजे तक परीक्षा होगी. आसनसोल महकमा क्षेत्र में कुल 51 परीक्षा केंद्रों में इस साल 18,798 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. पिछली बार विद्यार्थियों की संख्या 16,819 थी. इसबार के 51 केंद्रों में से 38 आसनसोल नगर निगम इलाके में और 13 केंद्र ग्रामीण इलाकों में हैं. बाराबनी और रानीगंज क्षेत्र में वन विभाग का कुछ इलाका है. यहां से होकर आनेवाले विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, इसे लेकर परीक्षा के दौरान इन रास्तों में वन विभाग के अधिकारी गश्त पर रहेंगे. पिछली बार की तुलना में इसबार आसनसोल महकमा में परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा है. पिछली बार की तुलना में इसबार 1979 विद्यार्थी ज्यादा हैं.

जिले में होंगे 20 कंट्रोल रूम, फोन करने पर मिलेगी हर किस्म की मदद

माध्यमिक परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, इसे लेकर जिला प्रशासन ने संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रही है. जिलाधिकारी पोन्नमबालम.एस ने भी अधिकारियों के साथ बैठक करके सभी को अलर्ट रहने को कहा है. इसके बावजूद भी किसी विद्यार्थी को यदि कोई समस्या होती है तो उसे लिए 20 कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है. जिला के हर स्कूल सर्किल कार्यालय के अलावा आसनसोल और दुर्गापुर महकमाशासक कार्यालय में, जिला स्कूल निरीक्षक के कार्यालय में एडीआई दुर्गापुर महकमा के कर्यालय में और एडीपीसी का अपना कंट्रोलरूम रहेगा. समस्या होते ही कंट्रोल रूम में फोन करते ही तुरंत मदद पहुंचायी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version