ओडिशा से कार और पिकअप में लाया गया 230 किलो गांजा जब्त, आसनसोल के पांच युवक अरेस्ट

टमाटर के क्रेट में छिपा कर लाया जा रहा था गांजा, पुलिस की नजर से नहीं बचा सके

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 1:28 AM

आसनसोल में विभिन्न किस्म के ड्रग्स की है भारी खपत, पुलिस की तत्परता से मची है हलचल ओडिशा से गांजा लेकर पुरुलिया के रास्ते डिशेरगढ़ से दाखिल हुए एडीपीसी क्षेत्र में शनिवार को जिला अदालत में होगी आरोपियों की पेशी आसनसोल/कुल्टी. 230 किलोग्राम गांजा के साथ आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) की खुफिया विभाग (डीडी) और कुल्टी थाना पुलिस की टीम ने शुक्रवार भोर में आसनसोल के पांच युवकों को पकड़ लिया. इनमें आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के रेलपार इलाके के निवासी मोहम्मद फरहान अहमद, मोहम्मद फैजी, फैजी हुसैन, चांदमारी इलाके का निवासी कंचन यादव व सागर यादव शामिल हैं. एक कार और पिकअप वैन में यह सारा गांजा छिपा कर लाया जा रहा था. पिकअप वैन में टमाटर के क्रेट में इसे छुपाया गया था, ऊपर टमाटर और नीचे गांजा का सील किया हुआ पैकेट था. पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) संदीप कर्रा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि यह सारा गांजा ओडिशा से पुरुलिया के रास्ते आसनसोल लाया जा रहा था. शुक्रवार भोर पांच बजे डिशेरगढ़ में नाका चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार और पिकअप वैन को रोकते ही, चालक उतर कर भागने लगा. पुलिस ने उसे पकड़ लिया. दोनों वाहनों की जांच करने पर 230 किलो गंजा निकला. इस गांजा से जुड़े कोई भी वैध कागजात दिखाने में आरोपी नाकाम रहे. मजिस्ट्रेट की निगरानी में गांजा जब्त हुआ और पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. सभी को शनिवार अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड की अपील की जाएगी. यह गांजा कहां और किसे-किसे सप्लाई देना था? कब से यह करोबार चल रहा है? कितने लोग और इसमें शामिल हैं? आदि सावलों का पुलिस जबाव जानने का प्रयास कर रही है.

ध्यान रहे कि शिल्पांचल में नशे का कारोबार काफी तेजी से बढ़ा है. नाबालिगों में भी विभिन्न प्रकार के ड्रग्स का क्रेज बढ़ रहा है. नशा मुक्ति केंद्रों में जाने पर इसकी सच्चाई सामने आती है. पुलिस ने नशे के इस कारोबार पर अंकुश लगाने के तहत किसी प्रकार की कोई ढिलाई नहीं बरत रही है.

पुलिस के एक्शन से ड्रग्स कारोबारियों में मची है खलबली

पुलिस के सख्ती के कारण इस साल 14 जनवरी को मुर्शिदाबाद के लालगोला इलाके से 260 ग्राम हेरोइन लेकर सप्लाई करने आया एक कारोबारी फरीकुल शेख के साथ स्थानीय एजेंट हर्ष कुमार बर्नवाल को कुल्टी थाना के नियामतपुर फांडी पुलिस ने गिरफ्तार किया. 14 जनवरी को ही आसनसोल साउथ थाना पुलिस ने कालीपहाड़ी के पास 20 किलो गांजा के साथ बीरभूम जिला के रामपुरहाट इलाके का निवासी आनंद लेट और गीता लेट को गिरफ्तार किया. 19 जनवरी को 25.845 किलो गांजा के साथ आसनसोल साउथ थाना पुलिस ने मोहिशिला इलाके का निवासी दुर्गेश सिंह को फतेहपुर में किया. ओडिशा से गांजा धनबाद आया और ट्रेन के माध्यम से दुर्गेश इस गांजा को लेकर बराचक रेलवे स्टेशन पर उतरकर टोटो में आ रहा था. पुलिस ने रंगे हाथ गांजा के साथ पकड़ा. सभी मामलों में आरोपी रंगे हाथ बीच बाजार में पकड़े जा रहे हैं. हर छापेमारी में डीडी की टीम की भूमिका अहम रही है. पुख्ता जानकारी के आधार पर हर छापेमारी को अंजाम दिया जा रहा है.

रातभर पुलिस की टीम थी निगरानी में, भोर पांच बजे पकड़ाया

सूत्रों के अनुसार डीडी की टीम को पुख्ता जानकारी थी कि दो गाड़ियों में करके गांजा आसनसोल में पुरुलिया के रास्ते आएगा. पुरुलिया से डिशेरगढ़ के रास्ते एडीपीसी में दाखिल होना काफी आसान होता है. इसलिए आरोपियों ने इस रास्ते को चुना था. डीडी की टीम स्थानीय पुलिस के साथ रात से ही चप्पे-चप्पे पर तैनात थी. दोनों गाड़ियों की पूरी जनाकारी पुलिस के पास थी. जैसे ही दोनों गाड़िया डिशेरगढ़ नाका पर पहुंची,पुलिस ने इन्हें रोक लिया. चालक के गाड़ी छोड़कर भागते ही पुलिस को यकीन हो गया कि सफलता हाथ लग गयी है. दोनों गाड़ियों को वहीं रोककर स्थानीय लोगों के सामने ही तलाशी ली गयी. जिसमें 230 किलो गांजा बरामद हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version